किसान नेता श्याम सिंह चाहर का अनशन जारी : प्रशासन से कार्रवाई की मांग, अस्पताल से सीधे पहुंचे धरना स्थल

प्रशासन से कार्रवाई की मांग, अस्पताल से सीधे पहुंचे धरना स्थल
UPT | किसान नेता श्याम सिंह चाहर का अनशन जारी

Jan 01, 2025 20:27

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने 10 दिनों से जारी अनशन के दौरान अस्पताल से चिकित्सकों की सलाह को नकारते हुए अब मंडलायुक्त कार्यालय पर अनशन शुरू कर दिया है। सीडीओ कार्यालय में धरना देने के बाद श्याम सिंह चाहर...

Jan 01, 2025 20:27

Agra News : किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने 10 दिनों से जारी अनशन के दौरान अस्पताल से चिकित्सकों की सलाह को नकारते हुए अब मंडलायुक्त कार्यालय पर अनशन शुरू कर दिया है। सीडीओ कार्यालय में धरना देने के बाद श्याम सिंह चाहर और उनके समर्थक इस बार मंडलायुक्त कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं। उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है, लेकिन वे अपनी मांगों के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। बुधवार को श्याम सिंह चाहर जिला अस्पताल से निकलकर दोपहर को सीधे मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां अपना विरोध दर्ज कराया।

कड़ाके की ठंड में जारी आंदोलन
जहां एक ओर देशभर में नए साल के जश्न का माहौल था, वहीं आगरा में किसान नेता श्याम सिंह चाहर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड में अपने जीवन को दांव पर लगाते हुए वह प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। श्याम सिंह चाहर और उनके साथी दिलीप सिंह पहले भी सीडीओ भवन में आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। एक पखवाड़े पहले किसान दिवस के दिन श्याम सिंह ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलने के साथ-साथ उसे निगल भी लिया था, जिससे उनकी जान को खतरा हो गया था। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।



सहकारिता विभाग में 5 करोड़ का घोटाला
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाया कि सहकारिता विभाग में 5 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण उन्हें अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। रविवार को श्याम सिंह चाहर, दिलीप सिंह और उनके समर्थकों ने वादाखिलाफी के विरोध में मुंडन कराया था। यूपी टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा था कि आगरा प्रशासन उन्हें लगातार आश्वासन दे रहा है, जबकि आरोपी अधिकारी को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्याम सिंह ने कहा था। "चाहे मेरी जान चली जाए, लेकिन मैं सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार को जेल भेजे बिना इस आंदोलन को खत्म नहीं करूंगा।

डीएम केआश्वासन के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने श्याम सिंह चाहर को 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके बाद उन्होंने सीडीओ कार्यालय में धरना समाप्त किया था। लेकिन जब 24 घंटे बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो श्याम सिंह ने मंडलायुक्त कार्यालय पर अनशन जारी रखने का निर्णय लिया। यूपी टाइम्स की टीम ने जब धरना स्थल पर जाकर श्याम सिंह चाहर और उनके समर्थकों से बात की तो श्याम सिंह के साथी दिलीप सिंह ने कहा कि "जब तक सहकारिता विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक यह अनशन जारी रहेगा। चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए।

Also Read

नगर निगम ने भेजे कारोबारियों को 6 करोड़ से अधिक के नोटिस, व्यापारियों में हड़कंप... 

6 Jan 2025 03:15 PM

आगरा Agra News : नगर निगम ने भेजे कारोबारियों को 6 करोड़ से अधिक के नोटिस, व्यापारियों में हड़कंप... 

नगर निगम सीमा में विज्ञापन का कारोबार करने वाले व्यापारियों पर निगम की नजर टेढ़ी हो चली है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश के बाद विज्ञापन प्रीमियम साइट रेंट वसूलने के लिए नगर निगम ने 100 से अधिक कारोबारियों की सूची तैयार... और पढ़ें