आगरा में महिला पुलिसकर्मी का गजब का कारनामा : एसीपी की जांच में पाई गई रिश्वत लेने की दोषी, पीड़ित से ही वसूली इतने रुपये

एसीपी की जांच में पाई गई रिश्वत लेने की दोषी, पीड़ित से ही वसूली इतने रुपये
UPT | आगरा पुलिस

Jul 22, 2024 20:14

उत्तर प्रदेश पुलिस में अभी तक पुरुष कर्मचारियों द्वारा ही पीड़ितों से रिश्वत लेने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब पीड़ितों से रिश्वत लेने के मामले में महिला पुलिसकर्मी भी किसी से कम नहीं हैं। इसकी पुष्टि...

Jul 22, 2024 20:14

Agra News : उत्तर प्रदेश पुलिस में अभी तक पुरुष कर्मचारियों द्वारा ही पीड़ितों से रिश्वत लेने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब पीड़ितों से रिश्वत लेने के मामले में महिला पुलिसकर्मी भी किसी से कम नहीं हैं। इसकी पुष्टि विभागीय जांच में भी सामने आ गई है। मामला कुछ ऐसा है कि आगरा में अवैध तरीके से हिरासत में रखकर 30 हजार रुपये वसूलने के आरोप में सिकंदरा थाने में तैनात एक महिला सिपाही दोषी पाई गई है। एसीपी लोहामंडी ने विभागीय जांच में दोषी पाते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट डीसीपी को प्रेषित की है। 

22 नवंबर को तत्कालीन पुलिस आयुक्त से की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि आवास विकास काॅलोनी सेक्टर-12 बी निवासी बनवारी ने 22 नवंबर को तत्कालीन पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। बताया था कि 14 अक्तूबर 2023 को देहरादून से बड़े भाई का उसके पास फोन आया। बताया कि गांव नगला मुरली, रुनकता में पिता वीरेंद्र सिंह और परिवार की महिलाओं के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है।
 
छोड़ने के एवज में मांगी 30 हजार रुपये रिश्वत
उस समय वह गुरुद्वारे के पास था। उसने 112 नंबर पर फोन किया। मदद नहीं मिली तो रुनकता चौकी पर गया। वहां सुनवाई नहीं होने पर वह सिकंदरा थाने आया। पुलिस ने सुनवाई की जगह उसे ही थाने में बैठा लिया। पिता और एक भाई भी साथ थे। छोड़ने के एवज में उससे 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। जानकारी के मुताबिक पिता के पास उस समय महज 10 हजार रुपये थे। उसने क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया। ऑनलाइन रकम अपने दोस्त को ट्रांसफर की। वह अपने एटीएम से रुपये निकालकर लेकर आया। 30 हजार रुपये लेकर पुलिस ने उसे छोड़ा। रकम उसने महिला सिपाही अंजलि के हाथ में दी थी।

एसीपी ने महिला आरक्षी को दोषी पाया
शिकायत पर प्रारंभिक जांच में एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने महिला आरक्षी को दोषी पाया था। विभागीय जांच एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी को दी गई। उन्होंने भी महिला आरक्षी को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाया। अब मामला डीसीपी सिटी सूरज राय के पास प्रेषित किया गया है। इस मामले में पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय निर्णय लेंगे।  

Also Read

भजन-कीर्तन कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल

16 Sep 2024 04:56 PM

मैनपुरी मैनपुरी में गणेश पंडाल में हिंसक झड़प : भजन-कीर्तन कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल

नगर के आगरा रोड स्थित गणेश पंडाल में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई। घटना में कई लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने ... और पढ़ें