लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड : तफ्तीश में जुटी पुलिस, फरार आरोपी बदर की तलाश जारी

तफ्तीश में जुटी पुलिस, फरार आरोपी बदर की तलाश जारी
UPT | लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस

Jan 05, 2025 14:33

लखनऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड की तफ्तीश में पुलिस तेजी से काम कर रही है। लखनऊ और आगरा पुलिस अलग-अलग तरीके से जांच में जुटी हैं, लेकिन अभी तक हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद बदर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है...

Jan 05, 2025 14:33

Agra News : लखनऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड की तफ्तीश में पुलिस तेजी से काम कर रही है। लखनऊ और आगरा पुलिस अलग-अलग तरीके से जांच में जुटी हैं, लेकिन अभी तक हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद बदर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बदर पुलिस को बार-बार चकमा देकर फरार हो जाता है। लखनऊ पुलिस ने बदर की तलाश में आगरा के खंदौली और बोदला क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड के बाद बदर की आखिरी लोकेशन कानपुर में मिली थी, जहां उसने एटीएम से पैसे भी निकाले थे। 

लखनऊ में महिला और उसकी चार बेटियों की हत्या
लखनऊ के होटल में महिला आस्मा (46) और उसकी चार बेटियों रहीमीन (19), अल्शिफा (18), अक्सा (15), आलिया (09) की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक महिला का बेटा अरशद ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें उसने आगरा में रहने वाले मोहल्ले के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे।  इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस की तफ्तीश में यह सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं।



पुलिस की जांच और मोहम्मद बदर के कनेक्शन
मोहम्मद बदर का बेटा अरशद जेल में है, जबकि बदर फरार है। पुलिस ने बदर के कॉल डिटेल्स की जांच की है और उसकी संपर्क सूची के लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस को आशंका है कि मोहम्मद बदर दिल्ली और आगरा में रह चुका है और कहीं न कहीं इन दोनों शहरों में छिप सकता है। लखनऊ पुलिस की टीम आगरा में रुकी हुई है और वह बदर के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस्लाम नगर, खंदौली, बोदला और जीवनी मंडी जैसे इलाकों में भी कई लोगों से पूछताछ की है। इंस्पेक्टर ट्रांसयमुना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ पुलिस आगरा में छानबीन कर रही है और जल्द ही बदर की गिरफ्तारी के लिए एक नया कदम उठाया जाएगा।

Also Read

विकास कार्यों की समीक्षा, गौ संरक्षण केंद्रों और बिजली बिल बकाया पर चर्चा

6 Jan 2025 10:09 PM

आगरा कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की बैठक : विकास कार्यों की समीक्षा, गौ संरक्षण केंद्रों और बिजली बिल बकाया पर चर्चा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने हाल ही में आगरा में जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। और पढ़ें