सितंबर तक आगरा मेट्रो का विस्तार :  आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा तक दौड़ेगी आगरा ट्रेन, एनएचएआई से मिली हरी झंडी

आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा तक दौड़ेगी आगरा ट्रेन, एनएचएआई से मिली हरी झंडी
UPT | आगरा मेट्रो

Nov 04, 2024 14:13

आगरा मेट्रो का विस्तार तेजी से हो रहा है और अब सितंबर 2025 तक आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी...

Nov 04, 2024 14:13

Agra News : आगरा मेट्रो का विस्तार तेजी से हो रहा है और अब सितंबर 2025 तक आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से एनओसी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने इन तीनों स्टेशन के निर्माण कार्य में तेजी लाने की योजना बनाई है। मेट्रो सेवा का यह विस्तार आगरा शहर में यातायात को सरल और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

14 किलोमीटर में होंगे 13 स्टेशन
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले कॉरिडोर की कुल दूरी 14 किमी है, जिसमें 13 स्टेशन शामिल हैं। इस कॉरिडोर का विस्तार ताज पूर्वी से शुरू होकर सिकंदरा तक होगा। फिलहाल ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो सेवा जारी है। अब आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा के एलिवेटेड स्टेशनों के निर्माण की अनुमति भी मिल गई है। इन स्टेशनों में आईएसबीटी सर्विस रोड पर व गुरु का ताल और सिकंदरा हाईवे के बीच में बनाए जाएंगे। सभी आवश्यक विभागों से अनुमति प्राप्त हो चुकी है, जिसके चलते अगले साल अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा करने की योजना है। इसके बाद सितंबर से मेट्रो ट्रेन का संचालन सिकंदरा तक किया जाएगा।



दूसरे कॉरिडोर के लिए जल्द शुरू होगा सर्वे
आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का निर्माण आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक किया जाएगा, जो कि लगभग 15 किमी लंबा होगा और पूरी तरह से एलिवेटेड होगा। इस कॉरिडोर के मार्ग में 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह कॉरिडोर एमजी रोड और हाईवे से होकर गुजरेगा और यमुना पर एक पुल का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मंडी समिति के पास स्थित हाईटेंशन लाइन को ऊंचा किया जाएगा। इस कॉरिडोर के लिए एनएचएआई, यूपीएमआरसी, नगर निगम, एडीए, पुलिस-प्रशासन, ग्रीन गैस लिमिटेड सहित अन्य विभागों की टीम मिलकर निरीक्षण करेगी और सभी संबंधित बाधाओं का समाधान सुनिश्चित करेगी।

चल रहे निर्माण कार्य
वर्तमान में आगरा मेट्रो के भूमिगत स्टेशनों जैसे आरबीएस और राजामंडी का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज स्टेशनों का कार्य प्रगति पर है। एनएचएआई के घटना प्रबंधक नरेंद्र चौधरी के अनुसार मेट्रो के लिए एनएचएआई से एनओसी जारी हो चुकी है। 

Also Read

नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

22 Nov 2024 08:42 PM

आगरा Agra News : नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें