मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें
UPT | अखिलेश यादव

Nov 23, 2024 00:00

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की...

Nov 23, 2024 00:00

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की। अखिलेश ने लिखा- उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो।

अखिलेश यादव की अपील
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें। चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी। जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें। वहीं कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग अफसर (RO) को पत्र लिखकर मतगणना की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की वीडियो ग्राफी करवाने की मांग की है, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की धांधली से बचा जा सके।
  सीसामऊ में EVM की पारदर्शिता पर सवाल
नसीम ने इस संदर्भ में गुरुवार को स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे के बंद होने का भी जिक्र किया, जब करीब डेढ़ घंटे तक कैमरे काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान EVM के साथ किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संभव है। नसीम ने सपा कार्यकर्ताओं को सावधानी बरतने का संदेश देते हुए कहा कि उन्हें मतगणना के दौरान किसी भी धांधली से सतर्क रहना होगा। सपा के विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की झड़प से बचना चाहिए, लेकिन मतगणना स्थल पर मजबूती से डटे रहना है। उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

सपा कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह
दूसरी ओर, भाजपा ने सपा पर मतगणना के दौरान उत्पात मचाने की आशंका जताई है। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सपा हारने की स्थिति में मतगणना स्थल पर बवाल कर सकती है। उन्होंने कहा, "हम चुनाव जीतने की स्थिति में हैं और इसलिए हमें बस मतगणना पर ध्यान केंद्रित रखना है।" भाजपा ने इस उद्देश्य से अपने मतगणना एजेंटों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया है और उन्हें सावधानीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं।



भाजपा की तैयारी
भाजपा ने मतगणना एजेंटों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे EVM खोलते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें और प्रत्येक प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखें। इसके लिए, सभी एजेंटों को सुबह 6 बजे अमरावती गेस्ट हाउस, नौबस्ता में एकत्र होने का निर्देश दिया गया है। वहां से वे सभी एक साथ मतगणना स्थल तक जाएंगे। इसके अलावा, पार्टी के सक्रिय नेताओं को भी मतगणना एजेंट की जिम्मेदारी दी गई है।

मतदान के दौरान तनावपूर्ण माहौल
गौरतलब है कि 20 नवंबर को सीसामऊ में मतदान के दौरान भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। GIC मतदान केंद्र पर भाजपा नेता मनोज सिंह ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए धरना दिया था। इसके अलावा, पुलिस द्वारा पोलिंग एजेंट को डांटे जाने से भी माहौल गर्म हो गया था, जिसके चलते मतदान केंद्र पर करीब 2 घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

Also Read