स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल : सीआरएम टीम ने आगरा में चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण किया, कई खामियां मिली

सीआरएम टीम ने आगरा में चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण किया, कई खामियां मिली
UPT | सीआरएम टीम ने आगरा में स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया

Nov 20, 2024 20:02

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आवंटित धनराशि और सुविधाओं की समीक्षा के लिए सीआरएम की 16 सदस्यीय बुधवार को आगरा पहुंची...

Nov 20, 2024 20:02

Agra News : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आवंटित धनराशि और सुविधाओं की समीक्षा के लिए सीआरएम की 16 सदस्यीय बुधवार को आगरा पहुंची। यह टीम जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों, सीएचसी, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर रही है। टीम में केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) और यूनिसेफ के सदस्य भी शामिल हैं। इस निरीक्षण में कई खामियां पाई गईं। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। 

वार्डों का किया निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल
आगरा में जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए टीम ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजों से बातचीत की। उन्हें दवाइयां कहां से मिल रही हैं, सफाई की स्थिति क्या है और चिकित्सकों द्वारा इलाज किस तरह किया जा रहा है सब की जानकारी ली। टीम के निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं। खासकर इमरजेंसी वार्ड और शौचालय की स्थिति को लेकर टीम ने गंभीर आपत्तियां जताईं। डॉ. रचना की अगुवाई में निरीक्षण के दौरान दवाइयों, ऑक्सीजन सप्लाई और बाहरी चिकित्सकों से परामर्श लेने के मामलों में खामियां मिलीं।



टीम के निर्देशों का पालन किया जाएगा
आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी विभाग की कमियों को पहचानने के बाद ही उन्हें सुधारने की प्रक्रिया शुरू की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि सीआरएम टीम द्वारा दी जाने वाली दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र सरकार से प्राप्त सुविधाओं और धनराशि का सही तरीके से वितरण हो रहा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य की योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे।

कई दिन की तैयारियों के बाद भी हुआ फेल
जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन निरीक्षण के दौरान टीम को अधिकांश विभागों में खामियां ही मिलीं। अब देखना यह होगा कि सीआरएम टीम इन खामियों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल को कितने अंक देती है।

Also Read

जेसीबी से छह साल के बच्चे की हत्या, नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

20 Nov 2024 06:09 PM

मथुरा Mathura News : जेसीबी से छह साल के बच्चे की हत्या, नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा जिले के थाना छाता कोतवाली क्षेत्र के गौहरी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 6 साल के बच्चे की जेसीबी चालक ने जेसीबी मशीन से हत्या कर दी... और पढ़ें