Agra News : पलवल में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते आगरा-नई दिल्ली रूट पर 58 ट्रेनें कैंसिल, 30 अगस्त से 17 सितंबर तक रहेगी निरस्त

पलवल में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते आगरा-नई दिल्ली रूट पर 58 ट्रेनें कैंसिल,  30 अगस्त से 17 सितंबर तक रहेगी निरस्त
UPT | भारतीय रेलवे

Aug 29, 2024 23:44

देश में रेलवे ट्रैक का लगातार आधुनिकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने...

Aug 29, 2024 23:44

Agra News : देश में रेलवे ट्रैक का लगातार आधुनिकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद यहाँ का ट्रैक और अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा। पलवल पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते आगरा - नई दिल्ली मार्ग पर 30 अगस्त से 17 सितंबर तक करीब 58 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके साथ ही 02 ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गई है और 13 ट्रेनों को डायवर्जन कर दिया गया है। यही नहीं 09 ट्रेन रेगुलेशन की गई हैं एवं 05 ट्रेन री -शिड्यूल की गई हैं। 
 
आगरा रेल डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति  श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर 30 अगस्त से 17 सितंबर के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग वर्क का कार्य चलेगा। 19 दिन चलने वाले इस प्रगति कार्य के चलते आगरा - नई दिल्ली रुट प्रभावित होगा। आगरा नई दिल्ली रुट पर रेल परिचालन का प्रभाव कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर भी पड़ेगा। पलवल पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क कार्य होने के चलते वंदे भारत, गतिमान, शताब्दी, ताज एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़, गोवा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। 

 6 से 17 सितंबर तक जनशताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान  07 से 17 सितंबर तक ( 13 सितंबर को छोड़कर) गतिमान एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके साथ ही 6 से 17 सितंबर तक जनशताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, 17 सितंबर को वंदे भारत, 6 से 17 सितंबर तक ताज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि कुल 58 ट्रेनें कैंसिल की गई है। इसके साथ ही 02 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, 13 ट्रेनों का डायवर्जन भी किया गया है। इस दौरान 09 ट्रेन रेगुलेशन एवं 05 ट्रेन री शिडयूल की गई है। 
 
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि यात्री किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्रा करने से पहले ट्रेनों के बारे में रेलवे साइट पर ट्रेनों की जानकारी कर लें उसके बाद ही रेलवे स्टेशन पहुंचें और यात्रा करें। 

Also Read

16 घंटे की बारिश ने बढ़ाईं मुश्किलें, हर ओर सैलाब सा नजारा, फसलें बर्बाद...

18 Sep 2024 02:41 PM

फिरोजाबाद Firozabad News : 16 घंटे की बारिश ने बढ़ाईं मुश्किलें, हर ओर सैलाब सा नजारा, फसलें बर्बाद...

फिरोजाबाद में मंगलवार की शाम से हो रही बरसात से तबाही जैसा आलम हो गया है। खेतों में खड़ी बाजरे और धान की फसलें पानी में डूबी गयी हैं, जिसमें बाजरे की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है। बीती रात से हो रही... और पढ़ें