श्रीराम कथा का आयोजन : कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, धूमधाम से निकाली कलश यात्रा
UPT | धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

Dec 14, 2024 22:40

आगरा में मंगलमय परिवार द्वारा 15 दिसंबर से श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई...

Dec 14, 2024 22:40

Agra News : आगरा में मंगलमय परिवार द्वारा 15 दिसंबर से श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा का शुभारंभ जयपुर हाउस स्थित चिन्ताहरण मंदिर से हुआ। जहां बैंड बाजों और भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने सिर पर मंगल कलश रखे और "सियाराम" के जयकारे लगाते हुए यात्रा का हिस्सा बने।

यात्रा का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
कलश यात्रा में महिलाएं पीतांबर वस्त्रों में सजी-धजी और सिर पर श्रीफल, चुमरी और पुष्पों से सुसज्जित मंगल कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान श्रद्धालु मस्तक पर श्रीमद्रामायण धारण किए हुए थे।  यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई और श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। अंत में यह यात्रा सीता धाम कोठी मीना बाजार पहुंची। जहां सभी कलशों को विधिपूर्वक स्थापित किया गया। 



दोपहर दो से पांच बजे तक होगी कथा
मंगलमय परिवार के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि 15 से 22 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीराम कथा संत विजय कौशल जी महाराज के मुखारबिंद से सुनाई जाएगी। कथा से पूर्व प्रतिदिन हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं में भक्ति की भावना और भी प्रगाढ़ होगी। कथा स्थल पर लगभग 5000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था निशुल्क होगी। इस धार्मिक आयोजन में रेखा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, उषा गोयल, सुनीता फतेहपुरिया, घनश्यामदास अग्रवाल, महावीर मंगल और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। 

Also Read

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और भांजे पर हत्या का आरोप

15 Jan 2025 09:19 PM

फिरोजाबाद Firozabad News : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और भांजे पर हत्या का आरोप

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के बैरनी गांव में एक 43 वर्षीय युवक सतेंद्र कुमार की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के गले पर निशान मिलने से मामला और भी गंभीर हो गया। और पढ़ें