अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर अपर्णा की प्रतिक्रिया : बोलीं- हरिद्वार जाना उनका निर्णय, हम महकुंभ जाएंगे..., जानें आगे क्या कहा

बोलीं- हरिद्वार जाना उनका निर्णय, हम महकुंभ जाएंगे..., जानें आगे क्या कहा
UPT | अपर्णा यादव

Jan 15, 2025 22:39

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान किया, गंगा स्नान के बाद अपर्णा यादव का बयान सामने आया है...

Jan 15, 2025 22:39

Unnao News : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान किया। गंगा स्नान के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया है। उनके बयान के बाद विपक्ष की कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। वहीं अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का भी बयान सामने आया है।

अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर बोलीं अपर्णा 
राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर उन्नाव आई थीं। उन्नाव दौरे पर पहुंची बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के हरिद्वार गंगा स्नान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गंगा में स्नान सबको करना चाहिए, लेकिन हरिद्वार जाना उनका व्यक्तिगत निर्णय है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम महाकुंभ जाएंगे और स्नान करेंगे। इसके अलावा, आयोग के सदस्यों को भी साथ लेकर जाएंगे।



मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर किया दावा
इसके साथ ही अपर्णा यादव ने मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होगा और सभी पार्टी इसके लिए तैयारी कर रही हैं. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी। अपर्णा यादव ने सबसे पहले उन्नाव जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मरीजों का हाल जाना और अफसरों को बेहतर उपचार व सौम्य स्वभाव के साथ व्यवहार के निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बच्चियों के अभिभावकों के साथ केक काटकर बेटी होने पर खुशी का इजहार किया।

जिला कारागार का किया निरीक्षण
इसके बाद अपर्णा यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने जेल बैरिकों का सघन निरीक्षण करने के अलावा सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपाध्यक्ष ने जेल अधीक्षक को बंदी और कैदियों को जेल मैनुअल के तहत सभी सुविधाएं देने के निर्देश दिए। वहीं, बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में महिला अपराधों को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। महिला संबंधित अपराधों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उपाध्यक्ष ने महिलाओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और अफसरों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कर रिपोर्ट तलब की।

Also Read

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

15 Jan 2025 10:43 PM

लखनऊ यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत : लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें