आगरा में गुर्जर ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में लगी भीषण आग : फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद पाया काबू, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद पाया काबू, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी
UPT | आगरा में गुर्जर ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में भीषण आग

Nov 25, 2024 19:11

आगरा के यमुना किनारे हाथी घाट स्थित गुर्जर ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देखते ही आसपास की ट्रांसपोर्ट कंपनियों में भगदड़ मच गई...

Nov 25, 2024 19:11

Agra News : आगरा के यमुना किनारे हाथी घाट स्थित गुर्जर ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देखते ही आसपास की ट्रांसपोर्ट कंपनियों में भगदड़ मच गई। आग लगने से यमुना किनारे सड़क पर लंबा जाम लग गया। इसमें लगभग एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। 

दमकल कर्मियां ने आग पर पाया काबू
शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे ऑफिस के अंदर से धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कई फायर टेंडर का इस्तेमाल किया, जबकि पुलिस बल भी मौके पर तैनात हो गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

,

सड़क पर लगा लंबा जाम
आग लगने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया है, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय हैं और सुरक्षा मानकों का पालन करना आवश्यक है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है। 

Also Read

नगर निगम के दो अधिकारियों को नोटिस, विभागीय कार्रवाई की चेतावनी

25 Nov 2024 07:43 PM

आगरा सफाई व्यवस्था में लापरवाही : नगर निगम के दो अधिकारियों को नोटिस, विभागीय कार्रवाई की चेतावनी

नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशों के बावजूद सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर सहायक नगर आयुक्त ने सीएसएफआई और एक एसएफआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण.... और पढ़ें