नगराम के करसंडा इलाके में दोस्तों को फंसाने के लिए बंदूक लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Lucknow Crime : बंदूक लूट की झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Nov 25, 2024 22:08
Nov 25, 2024 22:08
झाड़ियों से बंदूक-कारतूस बरामद
नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि बंदूक लूटने की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो राजू शराब के नशे में था। खोजबीन के दौरान पुलिस ने झाड़ियों से बंदूक और पांच कारतूस बरामद किए। कड़ाई से पूछताछ में राजू ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों रंजीत और राजेश को फंसाने के लिए झूठी लूट की सूचना दी थी।
पुलिस ने जब्त की बंदूक
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने राजू के खिलाफ फर्जी सूचना देने का मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बंदूक और कारतूस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।