आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के पिनाहट क्षेत्र में हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इन घटनाओं के बढ़ने से पुलिस पर दबाव बढ़ने लगा था...
आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : महिलाओं से लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Dec 01, 2024 17:17
Dec 01, 2024 17:17
पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस इन अपराधियों की लंबे समय से तलाश कर रही थी। शनिवार की शाम, पुलिस ने एक महिला से लूट के बाद भाग रहे इन लुटेरों को अर्जुनपुरा इलाके में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें लुटेरों ने तीनों लूट की घटनाओं को स्वीकार किया। इनके खिलाफ कई अन्य मामलों में भी संलिप्तता पाई गई है।
अपराधियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई
पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की और उन्हें न्यायालय में पेश किया। अदालत के आदेश पर दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब अपराधी सलाखों के पीछे हैं। इसके साथ ही बदमाशों का मनोबल भी गिर गया है।
Also Read
3 Dec 2024 06:18 PM
थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा गांव में 28 नवंबर को लापता हुए आठ वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया, जब पुलिस ने बंद बोरे में उसका शव बरामद किया। और पढ़ें