इंस्पेक्टर विकास नगर ने बताया कि शुक्रवार को विकास नगर इलाके में दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला का चेन लूट ली थी। जिन्हें मंगलवार को सीसीटीवी की मदद से तालकटोरा के रहने वाले स्नेहिल श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव उर्फ अपूर्व को गिरफ्तार किया गया।
लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन : चेन लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, इंस्पेक्टर की बेटी से की थी लूट
Dec 04, 2024 01:32
Dec 04, 2024 01:32
इंस्पेक्टर विकास नगर ने बताया कि शुक्रवार को विकास नगर इलाके में दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला का चेन लूट ली थी। जिन्हें मंगलवार को सीसीटीवी की मदद से तालकटोरा के रहने वाले स्नेहिल श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव उर्फ अपूर्व को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। रात करीब 11:30 बजे उन्हें माल बरामदगी के लिए मिनी स्टेडियम के पास ले जाया गया। जहां पर उन्होंने पहले से रखे तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। भागने की कोशिश में चोट आई है।
रीना चौहान जानकीपुरम गार्डन रस्तोगी एकेडमी के पास रहती हैं। वह शुक्रवार सुबह 11 बजे बच्चे को बुलाने पैदल सीएमएस स्कूल जा रही थीं। सेक्टर-सी विकास नगर के पास पहुंचीं, तभी पीछे बाइक सवार आए और पर्स छीन लिया। पर्स में एक जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, 500 नकदी, एटीएम कार्ड और पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे।
Also Read
4 Dec 2024 02:51 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जब संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर के पास ही रोक लिया। पुलिस ने उन्हें बताया कि संभल में धारा 163 लागू है, जिसके तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है... और पढ़ें