त्योहारों के मद्देनजर रेलवे की पहल : आगरा डिवीजन में चलाई जा रहीं 80 से अधिक ट्रेनें, स्टेशन पर हो रही सघन चेकिंग

आगरा डिवीजन में चलाई जा रहीं 80 से अधिक ट्रेनें, स्टेशन पर हो रही सघन चेकिंग
UPT | त्योहारों के मद्देनजर रेलवे की पहल

Oct 30, 2024 22:19

रेल मंत्रालय ने आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दीपोत्सव पर देशभर में करीब 7,000 से अधिक विशेष ट्रेनों की सौगात दी है। इतनी बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों के चलने के बावजूद आगरा रेल डिवीजन में आरक्षण को लेकर मारामारी दिखाई दे रही है।

Oct 30, 2024 22:19

Agra News : रेल मंत्रालय ने आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दीपोत्सव पर देशभर में करीब 7,000 से अधिक विशेष ट्रेनों की सौगात दी है। इतनी बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों के चलने के बावजूद आगरा रेल डिवीजन में आरक्षण को लेकर मारामारी दिखाई दे रही है। स्पेशल ट्रेनों में भी आरक्षण को लेकर वेटिंग लिस्ट डेढ़ सौ के पार पहुंच गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेल प्रशासन द्वारा दी गई यह सौगात दीपोत्सव पर अपने घर लौटने वालों के लिए कम पड़ रही है। आगरा और मथुरा में स्थिति सबसे खराब है; यहां पर पैर रखने के लिए जगह नहीं मिल रही। इसके बावजूद रेल प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जुटा हुआ है।

80 से अधिक विशेष ट्रेनें
आगरा रेल डिवीजन की बात करें तो यहां दीपोत्सव एवं छठ के मद्देनजर करीब 80 से अधिक विशेष ट्रेनों की सौगात मिली है। इतनी बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों के चलने के बावजूद आगरा रेल मंडल में रिजर्वेशन को लेकर लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस पर जब उत्तर प्रदेश टाइम्स के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ आगरा मंडल में भी 80 के करीब विशेष ट्रेनें दीपोत्सव एवं छठ के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। यह बड़ा पर्व है, और हर कोई अपने घर पहुंचना चाहता है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा प्रयास किया गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश
आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ बहुत अधिक है। ऐसे समय में जेबकतरे और शातिर अपराधी घुसपैठ कर जाते हैं। मुंबई में पहले ही एक हादसा हो चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा और अपराधियों पर नजर रखने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आरपीएफ, जीआरपी और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है। मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वाड और आधुनिक हथियारों के साथ आरपीएफ एवं जीआरपी तैनात हैं। इसके अतिरिक्त, तीसरी आंख यानी कि सीसीटीवी कैमरों से भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी बदमाश और संदिग्ध बच न सके।

Also Read

दीपोत्सव पर यूपी रोडवेज ने किए विशेष इंतजाम, बेड़े की सभी 705 बसों को सड़कों पर उतारा

30 Oct 2024 11:41 PM

आगरा Agra News : दीपोत्सव पर यूपी रोडवेज ने किए विशेष इंतजाम, बेड़े की सभी 705 बसों को सड़कों पर उतारा

आगरा सहित पूरे देश में दीपोत्सव का त्यौहार को लेकर लोग अपने-अपने घरों में जाने के लिए बेताब हैं। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने जहां विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी अपनी कमर कस ली.... और पढ़ें