आंबेडकर विश्वविद्यालय लगातार छात्र यूनियन का अखाड़ा बना हुआ दिखाई दे रहा है। दो छात्र गुटों के बीच हुए झगड़े और मारपीट में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सहित 11 लोगों के खिलाफ नामजद और 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आंबेडकर यूनिवर्सिटी में भिड़े दो छात्र गुट : थाने में चल रही थी जनसुनवाई, बाहर हो रही थी मारकुटाई, दोनों के खिलाफ केस दर्ज
Feb 10, 2024 16:21
Feb 10, 2024 16:21
- आगरा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी
- जिसमें एबीवीपी ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सहित 11 के खिलाफरिपोर्ट दर्ज कराई
- इसी मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी है
तमंचे, तलवार और रॉड से हमला किया
शुक्रवार को आगरा विश्वविद्यालय में दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें एबीवीपी (ABVP) ने दूसरे गुट यानी कि एनएसयूआई (NSUI) के जिलाध्यक्ष सहित 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, इसके साथ ही 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इसी मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी है। थाना न्यू आगरा में अनिल तोमर ने FIR दर्ज कराई है। तहरीर में बताया गया है कि 9 फरवरी की दोपहर को अनिल तोमर अपने दोस्त को लेकर आईटी खंदारी गया था। जहां एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, प्रदेश सचिव कुलदीप दीक्षित, राजन ठाकुर, मुकुल यादव सहित 11 और 7/8 अज्ञात लोगों ने रोक लिया। आरोप लगाया गया है कि तमंचे, तलवार और रॉड से हमला किया गया। इस झगड़े में कई लोगों के चोटें भी आई हैं।
घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद
इस झगड़े के बाद एनएसयूआई पदाधिकारी थाना हरी पर्वत प्राथमिक दर्ज कराने पहुंचे। इसी दौरान वहां पर मौजूद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। मारपीट की यह घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। यह सब थाना हरी पर्वत पुलिस के सामने ही घटित हुआ। थाने में की गई मारपीट के मामले में निरीक्षक राजकुमार ने एनएसयूआई और एबीवीपी के 15/15 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाने में पुलिस के सामने हुई मारपीट
बताया जा रहा है जिस समय यह घटना हुई उस दौरान थाने में जनसुनवाई चल रही थी। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सतीश सिकरवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहरीर देने पहुंचे थे। इसी दौरान एबीवीपी के 10/15 कार्यकर्ता भी पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई, यही नहीं इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ भी छात्रों ने अभद्रता कर डाली। छात्रों के दो गुटों की मारपीट के चलते थाने में मौजूद लोग भी इधर-उधर भागने लगे।
जिला अध्यक्ष को गंभीर चोटें आईं
बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सतीश सिकरवार को गंभीर चोटें आई हैं, उनका सिर भी फट गया है। अब देखना होगा इस मामले में आगरा पुलिस पूर्व की भांति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पक्ष में काम करती दिखाई देती है या फिर निष्पक्ष होकर दोनों गुटों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। बताते चलें कि एक पखवाड़ा बीते आंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई थी। इस मामले में भी एबीवीपी की तरफ से मामला दर्ज हुआ था और कर्मचारी को जेल जाना पड़ा।
Also Read
5 Nov 2024 04:06 PM
इस योजना के तहत, दो स्थानों का चयन किया गया है, जहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए जमीन आवंटित की जाएगी... और पढ़ें