आगरा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सहित दो लोगों ने सुरक्षित रूप से कूदकर अपनी जान बचाई...
आगरा में MiG-29 क्रैश : तकनीकी खराबी से हुआ हादसा, दोनों पायलटों ने कूदकर बचाई जान
Nov 04, 2024 20:30
Nov 04, 2024 20:30
पायलटों की सुरक्षित निकासी
हादसे के समय विमान में दो पायलट थे, जिन्होंने आग लगने से कुछ सेकंड पहले ही विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों पायलट समय पर इंजेक्ट हो गए।
जांच के आदेश
विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है। एयरफोर्स ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह विमान आगरा के खेड़िया हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हुआ। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। एयरफोर्स के अधिकारी, डीएम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। इसी बीच, जहां विमान गिरा है, वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं।
धमाकों की आवाजें
फाइटर जेट खेतों में गिरते ही आग में घिर गया, जिससे गांव के लोग तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़े। वे बचाव के लिए चिल्ला रहे थे, तभी विमान में विस्फोट होने लगे। लोग चीखते हुए भागने लगे और "बचो-बचो" की आवाजें गूंजने लगीं।
Agra : आगरा में सेना का विमान क्रैश, उड़ते वक्त आसमान में लगी आग, दो पायलट ने कूदकर बचाई अपनी जान @agrapolice #Agra #PlaneCrashhttps://t.co/qqBmpNwbCS pic.twitter.com/PATXTzmQGw
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 4, 2024
विमान के हिस्से चारों ओर बिखरे
हादसे के बाद खेत में करीब 1 किमी के दायरे में विमान के हिस्से बिखरे हुए थे, जिसमें पायलट का पैराशूट भी शामिल था। स्थानीय लोगों ने इन हिस्सों को सुरक्षित किया है, जबकि पुलिस और वायुसेना इन हिस्सों को अपने कब्जे में ले रही है। विमान दुर्घटना के कारणों को लेकर तकनीकी खामियों का संदेह जताया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
क्रैश स्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है और विमान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पानी की बौछार की जा रही है और वायुसेना के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
Also Read
21 Nov 2024 06:15 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना बाहर क्षेत्र में पुरानी चली आ रही रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं... और पढ़ें