आगरा से जरूरी खबर : सेना भर्ती प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी, कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट... 

सेना भर्ती प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी, कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट... 
UPT | आगरा में सेना भर्ती प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी।

Jul 13, 2024 14:25

सेना की भर्ती प्रक्रिया आज शनिवार रात 12 बजे से शुरू हो रही है। पहले दिन 12 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस परीक्षा...

Jul 13, 2024 14:25

Agra News : सेना की भर्ती प्रक्रिया आज शनिवार रात 12 बजे से शुरू हो रही है। पहले दिन 12 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस परीक्षा पास कर ली है। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि एक अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली होगी। 

रात एक बजे तक रिपोर्ट करना होगा 
कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को 30 जून को एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थियों को कब पहुंचना है, इसकी पूरी जानकारी कार्ड में दी गई है। रात एक बजे तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की मूल प्रतियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आना होगा। 1600 मीटर की दौड़ पांच से सात मिनट में पूरी करनी होगी। शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया 
सदर क्षेत्र में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 जुलाई से प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती को देखते हुए आगरा ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया है। अभ्यर्थियों का शाम से ही आना शुरू हो जाता है, सुबह सेना भर्ती रैली होती है। इस दौरान हल्के और भारी वाहनों का काफी बड़ी संख्या में आवागमन होता है। 

हल्के वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था
  • क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से अल्लाह बक्श चौराहा तक एवं अल्लाह बक्श चौराहे से क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से एकलव्य स्टेडियम के सामने सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • ग्वालियर रोड की ओर से आने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दोपहिया) वाहन सोलंकी मार्केट चौराहा से डायवर्ट होकर ताराचंद पार्क तिराहा से टैंक चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • एमजी रोड से सदर की ओर जाने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दोपहिया वाहन क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से जीपीओ चौराहा एवं तारघर चौराहा होकर जाएंगे।
  • फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड, यमुना किनारा रोड की ओर से आने वाले हल्के वाहन (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे।
भारी वाहनों के लिए यह है व्यवस्था
  • भगवान टाकीज चौराहा से एमजी रोड प्रथम एवं ग्वालियर रोड (क्लब चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक) के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • भगवान टाकीज चौराहा से महानगर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से महानगर में होकर जा सकेंगे।
  • ग्वालियर की ओर से शहर में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहा होकर तथा रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से शमसाबाद रोड होकर जाएंगे।
  • फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड, यमुना किनारा रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन तोरा चौकी, दिगनेर पुलिया, देवरी पुलिया, रोहता होकर जाएंगे।
  • मधु नगर चौराहा से सदर बाजार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा।
एक अगस्त तक प्रभावी रहेगा डायवर्जन
एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि 13 जुलाई की शाम से एक अगस्त तक क्लब चौराहे से रोहता नहर चौराहे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात मार्ग परिवर्तन एक अगस्त तक प्रभावी रहेगा।

Also Read

साइबर थाने को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश, सात यूट्यूबर्स पर आरोप

21 Dec 2024 10:32 AM

मथुरा अभिनव अरोड़ा की याचिका पर कोर्ट सख्त : साइबर थाने को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश, सात यूट्यूबर्स पर आरोप

कोर्ट ने साइबर थाने से आई रिपोर्ट को असंतोषजनक मानते हुए उसे और स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 3 जनवरी 2025 की तारीख तय की है। और पढ़ें