अमृत योजना के तहत आगरा कैंट से साउथ में 10 किलो मीटर दूर भांडई स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है। अब से भांडई रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाने का फैसला लिया गया है....
बदलता उत्तर प्रदेश : आगरा का ये स्टेशन बनने जा रहा जंक्शन, इन ट्रेनों का होगा ठहराव
Jan 10, 2025 18:06
Jan 10, 2025 18:06
इससे विकास को मिलेगी नई उड़ान
बता दें कि इससे क्षेत्र के लोगों के लिए यातायात बेहद ही सुविधाजनक होने वाला तो है ही साथ ही साथ रोजगार के तमाम बेहतर अवसर भी मिल जाएंगे। इलाके का भी कायाकल्प बदल जाएगा। यहां फर रफ्तार भरती सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव का ठिकाना बनने से लोगों की उम्मीद जागी है। जंक्शन पर पैसेंजर के लिए प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए ओवर ब्रिज, 4 प्लेटफार्म, पानी से लेकर बेंच तक की तमाम छोटी बड़ी सुविधाएं मिलेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर यहां पर रेलवे सुरक्षा बल की एक चौकी भी बनाई गई है। किसी भी तरह कि समस्या होने पर सूचित किया जा सकता है।
सबसे ज्यादा इन लोगों का होगा फायदा
आपको बता दें कि इस जंक्शन के बनने से सबसे ज्यादा भांडई, कुठावली, ककुआ, बाद, कबूलपुर, जारूआ कटरा, मुढेहरा, रमगढ़ा भाहई, मुबारिकपुर, गोपालपुरा, इटौरा, सिंगेंचा, कबूलपुर, जोनई, बिसेहरा, मनकेंडा, रामनगर, गढ़ी उसरा, मुरकिया, नोहवार गढ़ी आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
Also Read
10 Jan 2025 06:09 PM
आगरा में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत लिंग परीक्षण पर निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया... और पढ़ें