Agra News : डीएम ने की अहम बैठक, अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर रहेगी निगरानी, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

डीएम ने की अहम बैठक, अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर रहेगी निगरानी, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
UPT | डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने की अहम बैठक।

Jan 10, 2025 20:24

आगरा में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत लिंग परीक्षण पर निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया...

Jan 10, 2025 20:24

Agra News : आगरा में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत लिंग परीक्षण पर निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। डीएम ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिया कि जिले में अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी अवैध लिंग परीक्षण की गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान, अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नवीन पंजीकरण, नवीनीकरण और मशीनों के संचालन हेतु आवेदन पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर सख्त निरीक्षण 
डीएम ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटरों की सूची बनाई जाए, जहां एक से अधिक डॉक्टर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन डॉक्टरों को अपनी शिफ्ट की जानकारी एफिडेविट के रूप में देनी होगी और सेंटर पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक 230 निरीक्षण किए गए हैं, जिनमें 02 सेंटर सील किए गए और 03 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इसके अलावा, एक स्टिंग ऑपरेशन भी किया गया।



लिंग परीक्षण पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में किसी भी पंजीकृत या गैर पंजीकृत परीक्षण केंद्रों पर लिंग परीक्षण न हो, क्योंकि यह अपराध की श्रेणी में आता है। यदि किसी संस्थान में लिंग परीक्षण की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। डीएम ने यह भी कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत यह कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लिंग परीक्षण के अवैध कार्यों पर अंकुश लगाया जा सके और कानून का उल्लंघन करने वालों को सजा दिलाई जा सके।

ये भी पढ़ें : अतीत के आईने में महाकुंभ : मदन मोहन मालवीय ने बताया था दो पैसे में कुंभ कराने का फार्मूला, सुनकर हैरान हो गए थे वायसराय

बैठक में भागीदार अधिकारी और समिति के सदस्य
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख अधीक्षक जिला महिला अस्पताल, एसीएमओ व नोडल पीसीपीएनडीटी डॉ. एसएम प्रजापति, बाल रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय डॉ. आरके मिश्रा और दिलीप वर्मा सहित जिला सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने लिंग परीक्षण के खिलाफ उठाए गए कदमों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

ये भी पढ़ें : कुंभ स्पेशल बस सेवा : ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत
 

Also Read

24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

21 Jan 2025 08:05 PM

आगरा Agra News : 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें