जिला अस्पताल आगरा के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। यहां पर मरीज और तीमारदारों की समस्याएं सामने आती ही रहतीं हैं। सीडीओ प्रतिभा सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने गहनता के...
Agra News : जिला अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचीं सीडीओ, हालात देखकर बिफरीं, जानें क्या कहा...
Nov 14, 2024 20:14
Nov 14, 2024 20:14
बेहद सख्त दिखीं सीडीओ
बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, डीएम के निर्देश पर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थीं। यह निरीक्षण करीब दो बजे होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह देरी से हुआ। निरीक्षण में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी तो नहीं पहुंचे, लेकिन सीडीओ प्रतिभा सिंह और सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को लेकर सीडीओ ने जिला अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार फटकार लगाई। उन्होंने ब्लड बैंक में कई अव्यवथाओं को देखा तो सीडीओ ने बेहद तल्ख़ लहजे में नाराजगी व्यक्त की। यही नहीं, उन्होंने NRC में भी कई मामलों को लेकर असंतोष व्यक्त किया।
क्या कहते हैं सीएमओ
निरीक्षण के बाबत सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई मामलों में सीडीओ ने असंतोष ही नहीं, कड़ी नाराजगी व्यक्त की और हिदायत दी कि जल्द से जल्द अव्यवस्थाओं एवं कमियों को दूर किया जाए। NRC के बाहर गंदगी को देखकर तो मानो सीडीओ बिफर गईं और तल्ख़ लहजे में चेतावनी दी कि जहां छोटे बच्चों का उपचार होता है, वहां पर गंदगी से संक्रमण फैलेगा तो यहां पर ऐसे हालात क्यों है। उन्होंने सीधे इसे नवजात शिशुओं की जिंदगी से खिलवाड़ बताया है।
इस दिन करें निरीक्षण तो खुलेगी कलई
जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि गनीमत मानिये सीडीओ का निरीक्षण देर से हुआ। अगर यह सोमवार, मंगलवार की सुबह के समय होता तो जिला अस्पताल की कलई ख़ुल जाती। उन्होंने कहा कि किसी प्रशासनिक अधिकारी को सोमवार या मंगलवार को ही 12 बजे तक निरीक्षण करना चाहिए, तभी जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं उनके अधिकारियों की पोल खुलेगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें