शहर से लेकर बिहार तक वारदातें हो रही हैं, महिला अपराध के साथ-साथ अब तो दबंग खुले आम सरे राह गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे...
आगरा में अपराधियों के हौसले बुलंद : दिनदहाड़े गोलीबारी में युवक घायल, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
Nov 07, 2024 17:57
Nov 07, 2024 17:57
ताजगंज में दिनदहाड़े फायरिंग
घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि बाकी भागने में सफल रहे। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम अतुल यादव है, जो बरोली अहीर का निवासी है और बेकरी का काम करता है। वह अपनी बाइक से ब्रेड सप्लाई करने के लिए बुधवार रात करीब नौ बजे कहरई मोड़ पर पहुंचा था। जैसे ही वह बलवंत सिंह की हार्डवेयर दुकान के पास खड़ा हुआ, वैसे ही तीन बाइकों पर सवार छह बदमाश वहां आ धमके और उनमें से एक ने तमंचा निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली पहले अतुल के हाथ पर लगी और फिर कमर में जाकर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ा
घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की और दो को पकड़ने में सफल रहे। दोनों बदमाशों की भीड़ ने जमकर पिटाई की और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत घायल अतुल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ क्यों नहीं है।
पुलिस को जांच में रंजिश का आधार नहीं
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि घायल अतुल यादव ने पूछताछ में किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। पुलिस को आशंका है कि संभवतः बदमाश किसी अन्य व्यक्ति को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन अतुल गलती से उनके सामने आ गया, जिससे उसे गोली लग गई। मामले में पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही घटना के पीछे की असल वजह का खुलासा होने की उम्मीद है।
Also Read
8 Nov 2024 06:37 PM
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद एनएच-2 पर बालाजी मंदिर के निकट खुले कई होटल और रेस्टोरेंट, अब अनैतिक गतिविधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। और पढ़ें