आगरा के स्वास्थ्य विभाग को जिस टीम का इंतजार था, आखिरकार वह मंगलवार की देर शाम यहां पहुंच गई। बुधवार सुबह करीब 11:40 पर 16 सदस्यों की टीम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सीआरएम टीम जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंची...
Agra News : आगरा के स्वास्थ्य विभाग को जिस टीम का इंतजार था, आखिरकार वह मंगलवार की देर शाम यहां पहुंच गई। बुधवार सुबह करीब 11:40 पर 16 सदस्यों की टीम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सीआरएम टीम जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंची। केंद्र द्वारा भेजी गई इस टीम में विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। बीते 8-10 दोनों जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज सहित जिले की सभी सीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा था। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम जिला अस्पताल पहुंची। जहां बीते कई दिनों से व्यवस्थाओं को छुपाया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की जांच
बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सीआरएम यानी कि कॉमन रिव्यू मिशन की केंद्रीय टीम जो कि दिल्ली से लखनऊ होते हुए आगरा में जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंची है, यह टीम जिला अस्पताल की सेवाओं का आंकलन करेगी। जिसमें टीम के सदस्यों द्वारा बारीकी के साथ जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले उपचार, चिकित्सकों का आंकलन, दवाइयां, जिला अस्पताल का स्टोर ग्रह, फार्मासिस्ट विंग, आपातकाल सेवा, सफाई व्यवस्था आदि के साथ गहनता से निरीक्षण करेगी। उत्तर प्रदेश में आगरा और कुशीनगर को सीआरएम के लिए चुना गया है। अगर टीम द्वारा अस्पताल को अच्छे अंक दिए जाते हैं तो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए फंड जारी किया जाएगा। यही कारण है कि सुर्ख़ियों और विवादों में रहते जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.राजेंद्र अरोड़ा पिछले कई दिनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में दिन रात जुटे हुए हैं।
सभी वार्डों सहित इन जगहों का किया निरीक्षण
सीआरएम की एक टीम आगरा पहुंची है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कर रही है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य सरकार को दिए गए करोड़ों रुपये के फंड का सही उपयोग हो रहा है या नहीं। टीम ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों, चिकित्सकों के चेंबर, सर्कुलेटिंग एरिया और ओपीडी सहित अस्पताल के विभिन्न हिस्सों की रंगाई, पुताई और सफाई का कार्य देखा। इसके साथ ही, दवाइयों की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अस्पताल के स्टोर या फार्मासिस्ट विभाग को अप-टू-डेट रहने की हिदायत दी गई है और किसी भी तरह की खामी की गुंजाइश नहीं छोड़ी जा रही है। यही कारण है कि जिला अस्पताल के कर्मचारी रविवार को भी काम करते हुए नजर आए, क्योंकि अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की कवायद
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आई सीआरएम की यह टीम यह सुनिश्चित करने के लिए आगरा में सरकार द्वारा दिए गए करोड़ों रुपये की सहायता का सही तरीके से उपयोग हो रहा है या नहीं, और केंद्र द्वारा भेजी गई राशि का कहीं दुरुपयोग तो नहीं हो रहा, इन सभी मामलों का गहराई से निरीक्षण कर रही है। यह टीम आगरा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी। खबर लिखे जाने तक 16 सदस्यीय सीआरएम टीम जिला अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण कर रही थी। निरीक्षण की शुरुआत में ही टीम को कई खामियां मिलीं, जिनके बारे में जिला अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन खामियों को जल्द से जल्द सुधारें।
आगरा रेल डिवीजन में यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी यात्रियों की सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर लापरवाही तो नहीं बरत रहे... और पढ़ें