Azamgarh News : लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख से अधिक का फ्रॉड, 40 लोगों पर एफआईआर

लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख से अधिक का फ्रॉड, 40 लोगों पर एफआईआर
UPT | फाइल फोटो।

Nov 20, 2024 18:54

आजमगढ़ जिले से 80 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली में फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख रुपए से....

Nov 20, 2024 18:54

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले से 80 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली में फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे खलबली मच गई है। इस मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में रागिनी कपूर ने 34 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में रागिनी कपूर ने आरोप लगाया कि यह सभी आरोपी फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर पैसा हड़प लिए हैं।



दल सिंगर नगर की रहने वाली है रागिनी
नगर कोतवाली क्षेत्र के दल सिंगर नगर मोहल्ले की रहने वाली रागिनी कपूर ने बताया कि साल- 2011 से महिलाओं का समूह एकत्र कर एक संस्था चलाती हूं। इसके साथ ही समूह के नाम से लोन दिलवाने के लिए सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर मुंडा का रहने वाले अश्वनी कुमार उर्फ मनोहर मौर्य दयाशंकर, मनजीत कुमार सिमरन लियाकत अली सहित 34 लोगों ने अलग-अलग तिथियां पर पीड़िता और समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि तुम्हारे और समूह की महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपया बैंक के मैनेजर से मिलकर स्वीकृत करा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में अवैध अस्पताल सील : SDM ने मारा छापा, बंद करने के बावजूद संचालन शुरू, कहा- होगा मुकदमा दर्ज

लोन स्वीकृत कराकर हड़प लिया 
इस बारे में रागिनी कपूर ने बताया कि आरोपी द्वारा दिए गए झांसी में हम लोग आ गए। और इसी का फायदा उठाते हुए हमारे समूह की महिलाओं से लगभग 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करते हुए लोन स्वीकृत कराकर हड़प लिया गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपियों ने खाता खुलवाते समय ही बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर साजिश के तहत चेक बुक जारी करवाते समय चेक बोर्ड पर हस्ताक्षर करवा लिया था और इस हस्ताक्षर युक्त चेक बुक के सहारे स्वीकृत हुए लोन को अपने संबंधित दुकानदारों और फॉर्म के नाम से रुपया भेज कर नकद प्राप्त कर लिया।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

जान से मारने की धमकी
इसके साथ ही आरोपी हम लोगों को और समूह की महिलाओं को लगातार बैंक में बुलाते थे। इस बात का भी आश्वासन देते थे कि जल्द ही आपका लोन पास हो जाएगा जबकि लोन पहले से ही स्वीकृत हो चुका था। पीड़िता ने अभी आरोप लगाया कि जब इस मामले की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की तो हम लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई जिसके बाद इस मामले में हम लोगों ने मुकदमा दर्ज करना ही बेहतर समझा। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

Also Read