Agra district
ऑथर Lekhchand

फिर डराने लगा कोरोना : यूपी में अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, गाइड लाइन जारी

यूपी में अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, गाइड लाइन जारी
UP Times | Fear of Corona started scaring

Dec 21, 2023 19:32

भारत में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है। यह डर सब जगह साफ दिखाई भी देने लगा है। जिसका असर देश-दुनिया की शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला। केरल से शुरू हुआ कोरोना अब देश के अन्य राज्यों में भी पैर पसारता दिख रहा है।

Dec 21, 2023 19:32

Short Highlights
  • डराने लगा कोरोना का डर
  • अलर्ट मोड़ पर स्वास्थ्य विभाग
  • सरकार ने जारी की गाइड लाइन 
Agra News : भारत में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है। यह डर सब जगह साफ दिखाई भी देने लगा है। जिसका असर देश-दुनिया की शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला। केरल से शुरू हुआ कोरोना अब देश के अन्य राज्यों में भी पैर पसारता दिख रहा है। जहां केरल में कोविड संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना के बढ़ते नए मामलों से उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जिसके चलते यूपी सरकार द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर स्वास्थ्य विभाग को चौकन्ना और अलर्ट रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं आगरा में भी कोरोना संक्रमण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

यूपी तक पहुंचा वायरस
कोरोना की भयावहता को देशभर ने झेला है। वहीं दोनों ही कोविड वेव के दौरान आगरा में कोरोना ने अपना कहर बरपाया था, नए वेरिएंट के बढ़ने के साथ ताज नगरी आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर जिला अस्पताल तक कोविड-19 को लेकर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जहां आगरा कैंट पर आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग की जा रही है। वहीं जिला अस्पताल की बात करें, तो यहां पर बंद पड़े हुए ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ.अनीता शर्मा का कहना है कि कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर सभी अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। कहा कि कोविड को लेकर पूर्व से ही यहां पर मॉक ड्रिल की जाती रही है, जिससे चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ सदैव सतर्क और सजग रहे। अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर पुनः मेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सकों को सतर्कता बरतने की हिदायत दे दी गई है।


ये भी पढ़ें :- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के मामले में 3 जनवरी को होगी सुनवाई


लिए जाने लगे सैंपल
आगरा रेल डिवीजन के अंतर्गत आगरा कैंट, मथुरा एवं अन्य रेलवे स्टेशन पर आरटी पीसीआर के माध्यम से सैंपल लिए जा रहे हैं। आगरा में जहां ताजमहल के चलते पर्यटकों को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, तो वहीं धर्म की नगरी मथुरा स्वास्थ्य विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्म भूमि, बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन एवं गोवर्धन के साथ-साथ बरसाने के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को इस भीड़ को कंट्रोल करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। जिसके चलते तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
 

Also Read

देर शाम वृंदावन पहुंचेगा पार्थिव शरीर

24 Nov 2024 06:27 PM

आगरा जगद्गुरु कृपालु महाराज की पुत्री का अंतिम संस्कार सोमवार को यमुना तट पर होगा : देर शाम वृंदावन पहुंचेगा पार्थिव शरीर

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम वृंदावन पहुंचेगा। यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में निधन के बाद प्रेम मंदिर में अंतिम दर्शन होंगे। सोमवार सुबह यमुना तट पर अंतिम संस्कार होगा। और पढ़ें