डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का मामला लेकर छात्र और शिक्षक गुट थाना हरी पर्वत पर पहुंचे।
Agra News: आंबेडकर विश्वविद्यालय बना अखाड़ा, छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बीच जमकर हुई मारपीट
Jan 25, 2024 18:00
Jan 25, 2024 18:00
- आगरा और अन्य जनपदों के छात्र प्रतिदिन मार्कशीट और डिग्री बनवाने के लिए हजारों की संख्या में आगरा विश्वविद्यालय पहुंच रहे
- आज भी छात्र मार्कशीट और डिग्री को लेकर पहुंचे थे, कर्मचारियों द्वारा छात्रों से ढाई हजार रुपए की मांग को लेकर विवाद शुरू हुआ
मार्कशीट को लेकर हुआ विवाद
इन दिनों डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मार्कशीट और डिग्री के लिए बड़ी संख्या में प्रतिदिन छात्र पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी छात्र विश्वविद्यालय में मार्कशीट और डिग्री के लिए पहुंचे थे, परीक्षा विभाग के एलएलबी पटल पर कार्यरत कर्मचारी आशीष से अलीगढ़ से आए छात्र योगेश त्यागी का मार्कशीट को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच एलएलबी की डिग्री बनवाने के लिए पहुंचे एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक प्रशांत कुमार भी पहुंच गए। उनका भी कर्मचारी आशीष से विवाद हो गया।
छात्रों और कर्मचारियों ने लगाए आरोप
छात्रों का आरोप है कि कर्मचारी आशीष ने मार्कशीट के लिए 2500 रुपये मांगे, इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे। उसके साथ अन्य कर्मचारी भी आ गए। कर्मचारियों का आरोप है कि एबीवीपी के पदाधिकारी ने अपने साथियों को बुला लिया और लाठी डंडे से कर्मचारी आशीष को पीटा। आशीष और एबीवीपी के पदाधिकारी प्रशांत कुमार को चोट आई है। छात्र और कर्मचारियों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाना हरीपर्वत पर पहुंच गए। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ ही कर्मचारी भी बड़ी संख्या में थाना हरीपर्वत पहुंच गए हैं, दोनों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।
Also Read
25 Nov 2024 08:02 PM
शहरी सीमा में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं, नगर आयुक्त के दिशा निर्देशों के बाद नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही... और पढ़ें