शहरी सीमा में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं, नगर आयुक्त के दिशा निर्देशों के बाद नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही...
नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने उठाए कड़े कदम : बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुई कार्रवाई, कोयला भट्ठी और पॉलीथिन उपयोग पर भारी जुर्माना
Nov 25, 2024 23:06
Nov 25, 2024 23:06
कोयला भट्ठी पर कार्रवाई, पर्यावरण संरक्षण के प्रति सख्ती
मदिया कटरा इलाके में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने ढाबा संचालक टीकम सिंह पर कार्रवाई की। उसके ढाबे में कोयले की भट्ठी का उपयोग हो रहा था, जो एनजीटी के आदेशों के खिलाफ है। इस पर नगर निगम की टीम ने कोयला भट्ठी को तत्काल ध्वस्त कर दिया और संचालक पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया। एसएफआई रमेश चंद सैनी और प्रभारी अतिक्रमण कर्नल राहुल के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। मौके पर ही जुर्माना भी वसूला गया।
कोयले के उपयोग के खतरे
कोयला जलाने से वायु में जहरीले तत्वों का उत्सर्जन होता है, जिसमें पारा, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाईऑक्साइड, और नाइट्रोजन डाईऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसें शामिल होती हैं। पारा, एक न्यूरोटॉक्सिन होने के कारण हमारे तंत्रिका तंत्र और मस्तिष्क को प्रभावित करता है। यह पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। इसी कारण से एनजीटी ने आगरा सहित टीटीजेड (ताज ट्रेपेजियम जोन) क्षेत्र में कोयला भट्ठी के उपयोग पर रोक लगाई है।
प्रतिबंधित पॉलीथिन पर भी जुर्माना, दुकानों से जब्त की गई पॉलीथिन
अभियान के दौरान, नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन के अवैध उपयोग पर भी कार्रवाई की। शहर के विभिन्न हिस्सों में एक दर्जन दुकानदारों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग के लिए 12,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान लगभग 5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए हैं।
सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण करने पर बैंडबाजे वाले पर जुर्माना
मदिया कटरा में एक बैंडबाजे वाले पर सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण करने के आरोप में 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अमर सिंह नामक व्यक्ति ने फुटपाथ पर बैंड के उपकरण और सजावटी सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा था। इसके अतिरिक्त, नौबस्ता वार्ड 8 में एक व्यक्ति द्वारा नाली पाटकर बनाए गए रैंप को भी नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान, नागरिकों को दी गई चेतावनी
अतिक्रमण हटाने के अभियान के अंतर्गत रामबाग चौराहा से टेढ़ी बगिया तक मुनादी कराई गई। इसके अलावा, नुनिहाई रोड पर सड़क किनारे स्थित झुग्गी झोंपड़ियों को हटाने की चेतावनी भी दी गई है। इस पूरे अभियान के दौरान ज़ोनल ऑफिसर अवधेश कुमार सहित नगर निगम की टीम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त का कड़ा रुख
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट किया है कि शहरी सीमा में एनजीटी के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। यदि किसी औद्योगिक इकाई या अन्य प्रतिष्ठानों में कोयले का उपयोग किया जाता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अवैध अतिक्रमण और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है।