Agra News : एसबीआई के एटीएम में लगी आग, ईदगाह रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप

एसबीआई के एटीएम में लगी आग, ईदगाह रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप
Uttar Pradesh Times | एटीएम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Jan 10, 2024 13:41

आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर लगे एसबीआई के एटीएम में अचानक आग लग गई। आग लगने से स्टेशन में हड़कंप मच गया।आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और आरपीएफ पहुंची और आग पर काबू पाया।

Jan 10, 2024 13:41

Short Highlights
  • एटीएम में रखी नगदी सुरक्षित है या नहीं,अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई
  • शॉर्ट सर्किट होने से थोड़ी ही देर में पूरा एटीएम आग की चपेट में आ गया
Agra News: आगरा के ईदगाह जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास मौजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में अचानक आग लगने से रेलवे स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। ईदगाह जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर टिकट बुकिंग के पास ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। मंगलवार की शाम लगभग 7:15 बजे एसबीआई के एटीएम में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट होने से थोड़ी ही देर में पूरा एटीएम आग की चपेट में आ गया। आनन फानन में दमकल विभाग को भी सूचना दे दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू  पाया।

पहले भी हो चुका है शॉर्ट सर्किट
अग्निश्मन विभाग के साथ-साथ आरपीएफ के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। एटीएम के गार्ड ने बताया कि 7:15 बजे के आसपास एटीएम में शॉर्ट सर्किट हुआ था। उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहे। आग की भयावहता को देख सुरक्षा गार्ड ने फायर ब्रिगेड के साथ-साथ अपने उच्च अधिकारियों को भी आग की घटना से अवगत कराया। ईदगाह रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य लोग भी आग को देखकर आ गए और उसे बुझाने का प्रयास किया। गार्ड का कहना था कि पहले भी इस एटीम में शॉर्ट सर्किट हो चुका है। उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई थी। आग से एटीएम में रखी नगदी सुरक्षित है या नहीं,अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। आग इतनी भयावह थी कि एटीम जलकर राख़ हो गया।

Also Read

दो युवकों की घटनास्थल पर हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

5 Jan 2025 10:28 PM

आगरा आगरा में भीषण सड़क हादसा : दो युवकों की घटनास्थल पर हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

आगरा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जहां फतेहपुर सीकरी - जयपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक के बाद एक पांच वाहन टकरा गए थे... और पढ़ें