आगरा में भीषण सड़क हादसा : दो युवकों की घटनास्थल पर हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

दो युवकों की घटनास्थल पर हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
UPT | ग्रामीणों में आक्रोश।

Jan 06, 2025 00:37

आगरा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जहां फतेहपुर सीकरी - जयपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक के बाद एक पांच वाहन टकरा गए थे...

Jan 06, 2025 00:37

Agra News : आगरा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जहां फतेहपुर सीकरी - जयपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक के बाद एक पांच वाहन टकरा गए थे और एक की मौत हो गई थी। वहीं रविवार को देर शाम आगरा-शमशाबाद मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना थाना शमशाबाद क्षेत्र के बड़ागांव की है।
 
आगरा शमशाबाद रोड़ पर भीषण हादसा
ताजनगरी में कड़ाके की ठण्ड और घने कोहरे के बीच आगरा शमशाबाद रोड़ पर भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद जहां शमशाबाद आगरा रोड़ पर जाम की स्थिति बन गई तो वहीं दूसरी तरफ ट्रक चालक द्वारा रौदे गए दो युवकों के चलते ग्रामीण में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां ट्रक एवं डंपर चालकों की लापरवाही के चलते हाईवे पर होने वाली घटनाओं को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई करती दिखाई नहीं दे रही। 
 
मौका पाकर भागने में सफल रहा चालक
आगरा शमशाबाद रोड़ पर हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा, तो वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हाइवे से हटा कर साइड में किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। 
 

Also Read

सड़क हादसों को थामने की नई कवायद, नए सिरे से चिह्नित किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट... 

7 Jan 2025 02:29 PM

आगरा Agra News : सड़क हादसों को थामने की नई कवायद, नए सिरे से चिह्नित किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट... 

आगरा में शहर से लेकर देहात तक दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। हर दूसरे और तीसरे दिन राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे या देहात में जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों पर भीषण दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें लोग जान गंवा देते हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस... और पढ़ें