Firozabad News : अधिवक्ताओं और किसानों का प्रशासन के खिलाफ धरना, सर्किल रेट बढ़ाने की मांग

अधिवक्ताओं और किसानों का प्रशासन के खिलाफ धरना, सर्किल रेट बढ़ाने की मांग
UPT | सर्किल रेट बढ़ाने की मांग

Dec 02, 2024 18:51

फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे के लिए प्रशासन द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है...

Dec 02, 2024 18:51

Firozabad News : फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे के लिए प्रशासन द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें एक अधिवक्ता और उनके परिवार की लगभग 50 बीघा जमीन भी शामिल है। मुआवजा राशि कम मिलने पर अधिवक्ता विनोद कुमार यादव और उनके साथियों ने इस कदम का विरोध करते हुए सोमवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक धरना जारी रहेगा।

सर्किल रेट बढ़ाने की मांग
अधिवक्ता विनोद कुमार यादव का आरोप है कि उनकी जमीन पुरानी सर्किल रेट पर अधिग्रहीत की जा रही है, जबकि उनके आसपास के गांवों की सर्किल रेट काफी ज्यादा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी जमीन को आसपास के गांवों की सर्किल रेट के हिसाब से अधिग्रहीत किया जाए। इसके अलावा, किसान भी अपनी जमीन की सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।



किसानों का आंदोलन
धरने की अध्यक्षता करते हुए हरिओम यादव ने कहा कि प्रशासन को किसानों और अधिवक्ताओं की मांगों का समाधान करना चाहिए, क्योंकि यह मुद्दा सिर्फ मुआवजे का नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत और हक का है। धरना स्थल पर उमेदबाबू महासचिव ने संचालन किया और वक्ताओं ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नसीरपुर के आसपास के गांवों में सर्किल रेट काफी ज्यादा है, जबकि नसीरपुर में यह बहुत कम है, जिससे किसानों का शोषण हो रहा है।

धरने में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
धरने में कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें नरेन्द्र राजपूत, शिवकुमार शर्मा, रामकिशोर राजपूत, राजेश यादव, अशोक यादव, कपिल श्रीवास्तव, कृष्ण औतार यादव, जुगेन्द्र सिंह, अखिलेश, सुभाष चंद्र, योगेंद्र उर्फ बन्टी, गौरव, सोमेंद्र वघेल, निशचल श्रीवास्तव, चंद्रकांत, श्याम बाबू, राजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे।

Also Read