संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में सोमवार को एक शादी समारोह उस वक्त विवाद का केंद्र बन गया जब दूल्हे की पहली पत्नी ने बरात में पहुंचकर उसकी दूसरी शादी को रोक दिया।
शादी में हंगामा : पहली पत्नी ने दूसरी शादी रुकवाई, घराती-बराती भिड़े, पुलिस ने दूल्हे को किया गिरफ्तार
Dec 03, 2024 01:11
Dec 03, 2024 01:11
पहली पत्नी ने पहुंचकर शादी रुकवाई
धनघटा निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2019 को महुली निवासी युवक से हुई थी। दोनों का पांच साल का बेटा भी है। महिला ने कहा कि उसके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी तय कर ली और सोमवार को खलीलाबाद में बरात लेकर पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलते ही महिला अपने मायके वालों के साथ बरात में पहुंची और घरातियों को मामले की सच्चाई बताई।
शादी समारोह में मारपीट और हंगामा
पहली पत्नी के खुलासे के बाद घराती और बराती पक्षों में बहस छिड़ गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। लात-घूसे और बेल्ट चले, जिससे दूल्हे के ड्राइवर का सिर भी फूट गया। सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस और खलीलाबाद कोतवाल सतीश सिंह मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया।
दूसरे पक्ष ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
दूल्हन के चाचा ने दूल्हे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि शादीशुदा और बच्चे का पिता होने के बावजूद उसने यह तथ्य छुपाकर शादी तय की। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ऐन मौके पर पहली पत्नी ने पहुंचकर शादी रुकवा दी।
पुलिस कार्रवाई और सुलह का प्रयास
पुलिस ने बताया कि दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया है। पहली पत्नी ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और वापस चली गई। वहीं, दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।