टूंडला रेलवे स्टेशन पर केबल में लगी आग : पटाखे जैसी तेज आवाज सुनकर यात्री घबराए, करंट फैलने की आशंका से मची भगदड़

पटाखे जैसी तेज आवाज सुनकर यात्री घबराए, करंट फैलने की आशंका से मची भगदड़
UPT | टूण्डला रेलवे स्टेशन पर भड़की आग।

Jan 13, 2025 18:35

टूण्डला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 और 6 पर शॉर्टसर्किट से वायरिंग में आग लग गई, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। चिंगारियां और पटाखों जैसी आवाजें डर का कारण बनीं, लेकिन स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

Jan 13, 2025 18:35

Firozabad News : सोमवार सुबह टूण्डला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 और 6 पर शॉर्टसर्किट के कारण वायरिंग में आग लग गई। घटना ने प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मचा दी। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सौभाग्य से, इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त तारों को ठीक करवाया।



घटना की शुरुआत
यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब कई यात्री अपनी ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफार्म से गुजर रही केबिल से अचानक चिंगारियां निकलने लगीं। देखते ही देखते केबिल में आग लग गई और पटाखों की तरह तेज आवाजें आने लगीं। इस दौरान यात्रियों में करंट फैलने की आशंका से भगदड़ मच गई।

10 मिनट तक धधकती रही आग
लगभग 10 मिनट तक केबिल धधकती रही और धुएं के गुबार से प्लेटफार्म भर गया। आग के कारण प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। हालांकि, आग कुछ ही समय बाद खुद-ब-खुद बुझ गई।

तत्काल कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली की आपूर्ति काट दी गई। इसके बाद क्षतिग्रस्त तारों को ठीक करने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, शॉर्टसर्किट के कारण यह आग लगी थी, लेकिन गनीमत रही कि समय पर बिजली कटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यात्रियों की प्रतिक्रिया
घटना के बाद कई यात्रियों ने रेलवे की लापरवाही पर सवाल उठाए। एक यात्री ने कहा, "यह बहुत डरावना था। प्लेटफार्म पर आग लगने के कारण हमें लगा कि करंट फैल जाएगा। यहां की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।"

रेलवे प्रशासन बोला 
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "आग लगने के तुरंत बाद बिजली आपूर्ति काट दी गई थी, जिससे करंट फैलने की कोई संभावना नहीं थी। सभी क्षतिग्रस्त केबिल को बदल दिया गया है।"

सुरक्षा पर बढ़ा सवाल
टूण्डला रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले इस तरह के हादसे भविष्य में न हों, इसके लिए रेलवे को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन यह हादसा यात्रियों के लिए एक बड़ा डरावना अनुभव था। प्लेटफार्म संख्या 5 और 6 पर स्थिति अब सामान्य है, और यातायात को भी बहाल कर दिया गया है। रेलवे ने इस घटना से सबक लेते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने का आश्वासन दिया है। 

ये भी पढ़े : महाकुंभ मेला 2025 : आसमान में दिखेंगे अद्भुत खगोलीय नजारे, NASA ने की पुष्टि, जानें कौन-कौन सी घटनाएं होंगी खास 

Also Read

व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

14 Jan 2025 08:04 PM

आगरा Agra News : व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए... और पढ़ें