खाई में मिला शव : मौके पर जुटी भीड़, पचोखरा क्षेत्र का मामला, नहीं हो सकी शिनाख्त, पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

मौके पर जुटी भीड़, पचोखरा क्षेत्र का मामला, नहीं हो सकी शिनाख्त, पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
UPT | सांकेतिक फोटो।

Nov 21, 2024 16:28

फिरोजाबाद जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र के छितरई गांव के पास सड़क किनारे खाई में एक अज्ञात शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फील्ड यूनिट और एसपी सिटी भी जांच में जुटे हैं, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

Nov 21, 2024 16:28

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र के छितरई गांव के पास सड़क के किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव एक खाई में पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना मिलने के बाद इलाके में हलचल मच गई। शव को देख कर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और इस घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने लगे।



मौके पर पहुंची पुलिस और जांच शुरू
सूचना मिलते ही थाना पचोखरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा, घटना की गहनता से जांच के लिए फील्ड यूनिट और एसपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी। शव की पहचान को लेकर स्थानीय लोग अपनी तरफ से प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शव की शिनाख्त में समस्याएं
मृतक की पहचान को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई प्रयास किए गए, लेकिन उसकी पहचान में सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मामले को देख सकें और शव की पहचान हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मृतक की मृत्यु का कारण स्पष्ट किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक बोले 
पुलिस अधीक्षक नगर, रवी शंकर प्रसाद ने इस मामले पर बयान दिया और बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि थाना पचोखरा क्षेत्र के छितरई गांव के पास सड़क के किनारे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और इसकी पहचान की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के प्रयास सोशल मीडिया के जरिए किए जा रहे हैं और जल्द ही शव की पहचान कर ली जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियां और जांच जारी
पुलिस इसे संदिग्ध परिस्थिति के तहत देख रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव के आसपास किसी तरह के संदिग्ध निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन फिर भी हर पहलू की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान के बाद मामले को लेकर और जानकारी हासिल की जाएगी। 

Also Read

जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

21 Nov 2024 06:15 PM

आगरा जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्ष में खूनी संघर्ष : जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना बाहर क्षेत्र में पुरानी चली आ रही रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं... और पढ़ें