फिरोजाबाद के जिला जज हरवीर सिंह ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष सिद्धार्थ और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी सिन्हा के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कारागार के...
Firozabad News : जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं, जानिये क्या दिए निर्देश...
May 23, 2024 12:51
May 23, 2024 12:51
डेढ़ हजार से अधिक हैं बंदी
जिला कारागार में कुल 1549 बंदी निरुद्ध हैं। विचाराधीन बंदियों में 1168 पुरुष, 50 महिला और 67 किशोर निरुद्ध हैं। सिद्ध दोष बंदियों में 241 पुरुष, 18 महिला और 03 किशोर निरुद्ध हैं। विदेशी बंदियों में 01 महिला निरुद्ध है। सिविल बंदियों में 01 पुरुष निरुद्ध है। निरुद्ध महिला बंदियों के साथ 06 बच्चे रह रहे हैं।
जिला जज ने जांची कारागार की व्यवस्थाएं
जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने पाकशाला, औषधालय, पीसीओ और मुलाकात स्थल आदि का निरीक्षण किया। जिला कारागार में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक स्थिति में थी। शौचालयों की समुचित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागार में कई बैरकों का निरीक्षण किया। इसमें बैरकों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। जिला जज ने जिला कारागार में निरुद्व बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं निराकरण के निर्देश दिए।
पात्रों मिलेगी मुफ्त अधिवक्ताओं की सुविधा
जिला जज ने कहा कि जिनके पास उनके मुकदमे में पैरवी करने के लिए अधिवक्ता नहीं हैं और धन के अभाव में अधिवक्ता करने में असमर्थ हैं, ऐसे पात्र बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थापित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस मामले में सदैव तत्पर है कि सभी पात्र बंदियों को विधिक सहायता मिले। जनपद न्यायाधीश ने महिला बैरक में निरुद्ध महिला बंदियों से बातचीत की तथा उनके प्रकरणों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दो महिला बंदी हाल ही में जिला कारागार में आयीं हैं, जो गर्भवती हैं। उनको समय से चिकित्सकीय परामर्श देने के भी निर्देश दिए गए।
डॉक्टरों को दिए ये निर्देश
जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि कारागार अस्पताल में टीबी के मरीज एवं एचआईवी के मरीज भी हैं। टीबी के मरीजों को अन्य बंदियों से अलग उचित देखरेख में रखने के निर्देश दिए गए। जिससे अन्य बंदियों का संक्रमण से बचाव हो सके। डाक्टर के अनुसार, कारागार में इमरजेंसी दवाइयां उपलब्ध हैं। भर्ती मरीजों को उचित चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराये जाने हेतु जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए। अन्य बंदियों से उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बंदियों द्वारा सुबह का नाश्ता व भोजन होने के बाद सायं का भोजन बनाने की तैयारी की जा रही थी। जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने जेल प्रशासन को निर्देश दिये गये कि पाकशाला में साफ सफाई एवं पीने के साफ पानी के सम्बन्ध में विशेष ध्यान रखा जाये।
Also Read
18 Jan 2025 11:58 PM
अयोध्या में भगवान को विग्रह में पधारे एक वर्ष हुआ है। हम और आप जब नहीं रहेंगे तब लोग स्वीकार करेंगे कि 22 जनवरी 2024 वह दिन है जब भारत ने अपनी आस्थाओं को लोक स्वीकार का विषय बनाया... और पढ़ें