कानपुर के हरबंश माहोल थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक हत्या का मामला सामने आया है जहा एक महिला की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।फिलहाल सूचना पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Kanpur News: महिला की गोली मारकर युवक ने की हत्या,पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी
Jan 18, 2025 23:05
Jan 18, 2025 23:05
Kanpur News: कानपुर के हरबंश माहोल थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक हत्या का मामला सामने आया है जहा एक महिला की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।घटना के बाद गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया।जिसके बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।वही घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है।
महिला की गोली मारकर की हत्या
बता दें की कानपुर के हरबंश माहोल थाना क्षेत्र के गड़रिया माहोल में एक युवक जिसका नाम अजय मिश्रा वह पिछले 8 महीने से यहां किराए के मकान में रह रहा था।आज शनिवार शाम को अचानक गोली चलने की आवाज आई तो इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई।घटनास्थल पर मौजूद इलाकाई लोगो और मकान मालिक ने देखा की एक महिला घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी।जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से महिला को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा जहा डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया।पुलिस की जांच में यह जानकारी हुई है कि जो मृतक है उसका नाम प्रिय मिश्रा है वह अक्सर अजय से मिलने आया करती थी।आज दोनों की बीच लड़ाई झगड़े की आवाज सुनाई दी और फिर अचानक यह घटना हो गई।
डीसीपी पूर्वी ने दी जानकारी
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया की आज एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया हैं। जहा एक युवक ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है और आरोपी मौके से फरार हो गया है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जानकारी की जाएगी कि आखिर हत्या करने की क्या वजह है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वही परिजनों के द्वारा तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।