Firozabad News : शिकोहाबाद में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, सारा माल जलकर राख

शिकोहाबाद में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, सारा माल जलकर राख
UPT | रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग।

Jan 19, 2025 10:00

बीती रात शिकोहाबाद कस्बे के नारायण चौराहे पर स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकानदार का सारा सामान जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। इस घटना में दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है।

Jan 19, 2025 10:00

Firozabad News : बीती रात एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। यह घटना शिकोहाबाद कस्बे के नारायण चौराहे पर स्थित अंकुर नामक दुकान में घटी। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि दुकानदार के मौके पर पहुँचने से पहले ही दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। 

सारा सामान जलकर राख
बीती रात जब दुकान मालिक अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान से आग की लपटें उठ रही हैं। दुकान मालिक जैसे ही मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था और लगभग एक घंटे में सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान में रेडीमेड कपड़े और जूते बिकते थे, जिन्हें आग ने पूरी तरह नष्ट कर दिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इस मामले की जांच अभी जारी है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 
आग लगने की सूचना मिलते ही शिकोहाबाद थाना पुलिस और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। कुछ ही समय में इलाके में भीड़ जमा हो गई और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना में दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है, जिसका असर उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा।

दुकानदार को हुआ भारी नुकसान 
शिकोहाबाद के नारायण चौराहे पर स्थित अंकुर नामक यह दुकान रेडीमेड कपड़े और जूते की बिक्री करती थी। आग के कारण दुकानदार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि दुकान में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक ने अधिकारियों से मदद की अपील की है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उचित उपाय करने की बात की है।

Also Read

घने कोहरे के चलते दक्षिणी बाइपास पर भीषण हादसा, दो की मौत, 20 घायल

19 Jan 2025 10:16 AM

आगरा Agra News : घने कोहरे के चलते दक्षिणी बाइपास पर भीषण हादसा, दो की मौत, 20 घायल

आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र स्थित न्यू दक्षिणी बाईपास पर घने कोहरे के चलते एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। हादसा एक मैक्स पिकअप और बस के बीच टक्कर के कारण हुआ, और यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाती है। और पढ़ें