महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा...
महाकुंभ 2025 Live : सात दिनों में 7.72 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, श्रद्धालुओं का आगमन जारी
Jan 19, 2025 15:33
Jan 19, 2025 15:33
सीएम भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ के इस पवित्र अवसर पर अपने विचार 'एक्स' पर भी साझा किए। उन्होंने लिखा, "प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम 'महाकुंभ-2025' में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025' में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 19, 2025
तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि,… pic.twitter.com/eXLfwNTGUe
----------------------------------------
15:12 pm, 19 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के आयोजन के तहत, 19 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी महाकुंभ में पहुंचे। अब तक 28.74 लाख तीर्थयात्रियों ने मेला क्षेत्र का दौरा किया है। 19 जनवरी तक कुल 38.74 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 18 जनवरी 2025 तक, कुल स्नान करने वालों की संख्या 7.72 करोड़ से अधिक रही।
----------------------------------------
15:10 pm, 19 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज स्थित शंकर विमान मण्डपम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की।
अस तीरथपति देखि सुहावा... pic.twitter.com/PAGfYnUu9a
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 18, 2025
----------------------------------------
14:54 pm, 19 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में महाकुंभ मेले के दौरान राज्य पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी की व्यवस्था और सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में राज्य पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/7i0LqTGJCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
----------------------------------------
14:04 pm, 19 जनवरी 2025
महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए 17 पुलिस अधिकारियों की नई तैनाती की गई है। मौनी अमावस्या के दिन होने वाले मुख्य स्नान पर्व के दौरान लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है। इस भारी भीड़ के बीच पुलिस अधिकारियों के लिए सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन सकती है।
----------------------------------------
13:22 pm, 19 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ताकि सब कुछ सुचारू रूप से चले।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/3p1wKxfUnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
----------------------------------------
13:16 pm, 19 जनवरी 2025
19 जनवरी को भारतीय रेलवे 49 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन ट्रेनों का संचालन अलग-अलग रूटों से किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के प्रयागराज पहुंच सकें। रेलवे ने इन ट्रेनों के समय और रूट के बारे में जानकारी दी है, जिससे श्रद्धालुओं को सही समय पर यात्रा करने में सुविधा हो सके।
महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, आज प्रयागराज के लिए चलेंगी 49 स्पेशल ट्रेनें
----------------------------------------
12:48 pm, 19 जनवरी 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 118वें एपिसोड में कहा, "प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। यह महाकुंभ चिरस्मरणीय जन सैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम है। इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। कुंभ का यह उत्सव विविधता में एकता का प्रतीक है, जो पूरे भारत को एक सूत्र में बांधता है। यह आयोजन हमें यह सिखाता है कि हमारी प्राचीन परंपराएं कैसे पूरे देश को एकजुट करती हैं। उत्तर से दक्षिण तक, चाहे वह प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हो, या फिर दक्षिण भारत में गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और कावेरी नदियों के तटों पर पुष्करम आयोजित होते हैं, सभी स्थानों पर एक जैसी मान्यताएं हैं।"
----------------------------------------
12:43 pm, 19 जनवरी 2025
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी।
प्रयागराज : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, उनके साथ बेटे अभिषेक शर्मा ने भी गंगा स्नान किया, गंगा स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की@BhajanlalBjp @MahaaKumbh #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/551IE0mNFf
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 19, 2025
----------------------------------------
12:24 pm, 19 जनवरी 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' इस बार प्रयागराज के महाकुंभ में प्रसारित किया जा रहा है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' प्रयागराज के महाकुंभ में चलाया जा रहा है। pic.twitter.com/38PA4R4y5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
----------------------------------------
12:21 pm, 19 जनवरी 2025
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज के संगम पहुंचे।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/csEY1zcTXd
----------------------------------------
12:13 pm, 19 जनवरी 2025
प्रयागराज कमिश्नरेट ने 28 फरवरी तक पूरे जिले, खासकर प्रयागराज और महाकुंभ नगर में निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। इसका मुख्य उद्देश्य महाकुंभ, गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। इस आदेश में जुलूस, विरोध प्रदर्शन, ड्रोन का इस्तेमाल, हथियार, भड़काऊ भाषण और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, किसी भी आयोजन, जुलूस या धरने के लिए अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। दिव्यांगों, बुजुर्गों और सिख समुदाय के लोगों को सहारे के लिए लाठी-डंडे और कृपाण रखने की छूट दी गई है।
----------------------------------------
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज सातवां दिन है और हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा।
Also Read
19 Jan 2025 04:05 PM
महाकुंभ नगर के सेक्टर 25 में बनाए गए पवेलियनों में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया गया है। इस साल महाकुंभ में विशेष आकर्षण की बात यह है कि प्रत्येक राज्य ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को अद्भुत तरीके से पेश किया है। और पढ़ें