फिरोजाबाद में आज एक बड़ा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक संगठन के पदाधिकारियों ने टूण्डला नगर में रैली निकालने के बाद तहसील परिसर में धरना दिया...
Firozabad News : एक देश एक कानून को लेकर तहसील परिसर में धरना जारी, संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
Dec 19, 2024 17:42
Dec 19, 2024 17:42
देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग
महंत बाल मुकंदाचार्य महाराज ने इस रैली के दौरान कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाए और धर्मान्तरण पर सख्त कानून बनाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सत्य सनातन आयोग और सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि गो माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए और बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भारत सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।
नई गौशालाओं के निर्माण की मांग
इस दौरान, महाराज ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गोवंश खुले में घूम रहे हैं, जिससे उन्हें तस्करी या फिर घातक हिंसा का शिकार होना पड़ता है। इसके समाधान के लिए उन्होंने नई गौशालाओं के निर्माण की बात की और गोमाता को सुरक्षित रखने के लिए विशेष कदम उठाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और शिक्षण के लिए एक आयोग का गठन होना चाहिए।
धरने में ये हुए शामिल
धरने में शामिल हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदनदास महाराज ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आक्रोश रैली में मयंक ठाकुर, रवि चौहान, धर्मेंद्र, शीलू सिकरवार और आनंदपाल सिंह तोमर जैसे कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- संभल में सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई पर अखिलेश यादव का बयान : बोल- बीजेपी नेता भी बिजली चोरी कर रहे हैं, सीएम योगी जांच करें
Also Read
19 Dec 2024 07:49 PM
आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो चलती ट्रेनों में चोरी और छीना-झपटी की... और पढ़ें