Firozabad News :  जमीन पर कब्जे के विरोध में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे परिवार के लोग, बच्चों की बिगड़ी तबियत

जमीन पर कब्जे के विरोध में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे परिवार के लोग, बच्चों की बिगड़ी तबियत
UPT | धरने पर बैठे परिवार के लोग।

Dec 17, 2024 00:23

फिरोजाबाद जनपद के  थाना मक्खनपुर  क्षेत्र के गाँव घुनपई  में छह परिवारों ने अपनी खेती पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे के विरोध में धरना दे रहे है। महिलाओं...

Dec 17, 2024 00:23

Firozabad News : फिरोजाबाद जनपद के  थाना मक्खनपुर  क्षेत्र के गाँव घुनपई  में छह परिवारों ने अपनी खेती पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे के विरोध में धरना दे रहे है। महिलाओं और बच्चों समेत ये लोग दो दिन से सड़क के किनारे जमीन पर बैठे हुए हैं। उनका आरोप है कि दबंगों ने उनकी खेती पर जबरन कब्जा कर लिया है। जिससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।



सोमवार को धरने पर बैठे पांच लोग, जिनमें से तीन बच्चे भी शामिल हैं, अचानक बीमार हो गए। बीमारों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि, स्थानीय पुलिस इस मामले को तहसील से जुड़ा मामला बताते हुए पल्ला झाड़ती नजर आरही है।

जमीन उन्हें वापस नहीं मिली तो वे विरोध जारी रखेंगे
धरने पर बैठे पीड़ितों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से न्याय की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके मामले में कार्रवाई की जाए और उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस और प्रशासन की नाकामी के बीच पीड़ित परिवारों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक उनकी जमीन उन्हें वापस नहीं मिलती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें : हीरे की घड़ी, सोने के कंगन : महाकुंभ में आ गए एनवायरमेंट बाबा....एक करोड़ पेड़ लगाने का दावा

प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग
 आज इस परिवार के धरने में किसान यूनियन भानू गुट के कई पदाधिकारी भी धरना स्थल  पर पहुँचे और धरने पर बैठे परिवार को जल्द न्याय दिलाने की प्रशासन से मांग की है ।

Also Read

एक महीने पहले रचाई थी शादी, फिर दूल्हा-दुल्हन बनने के लिए पहुंचे शादीशुदा जोड़े, खुलासा होने पर मचा हड़कंप 

17 Dec 2024 03:22 AM

मथुरा Mathura News : एक महीने पहले रचाई थी शादी, फिर दूल्हा-दुल्हन बनने के लिए पहुंचे शादीशुदा जोड़े, खुलासा होने पर मचा हड़कंप 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को दो शादीशुदा जोड़े ने एक बार फिर शादी रचाई। दोनों पहले से ही पति-पत्नी... और पढ़ें