कड़ाके की ठंड में आवारा पशुओं से फसल बचाने में जुटे किसान : रात भर खेतों में अलाव जलाकर जाग रहे लोग

रात भर खेतों में अलाव जलाकर जाग रहे लोग
UPT | किसान ठंड में खुले आसमान के नीचे कर रहे फसल की रखवाली

Jan 12, 2025 16:36

फिरोजाबाद के किसान इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी अपनी फसल की रखवाली के लिए रात भर खेतों में जागने को मजबूर हैं। आवारा पशुओं और जंगली सूअरों से बचाने के लिए किसान खेतों के किनारे अलाव जलाकर जागते रहते हैं...

Jan 12, 2025 16:36

Firozabad News : फिरोजाबाद के किसान इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी अपनी फसल की रखवाली के लिए रात भर खेतों में जागने को मजबूर हैं। आवारा पशुओं और जंगली सूअरों से बचाने के लिए किसान खेतों के किनारे अलाव जलाकर जागते रहते हैं। किसानों का कहना है कि अगर वे रात में सो जाएं, तो महीनों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। आवारा जानवर पलभर में फसल को बर्बाद कर देते हैं।  

फसल की रखवाली के लिए खेतों में बनाई मचान और झोपड़ियां
फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए किसानों ने खेतों में अस्थाई मचान और झोपड़ियां बना रखी हैं। कुछ किसान मचान पर चारपाई बांधकर वहीं रात बिताते हैं, तो कुछ झोपड़ियों में अलाव जलाकर फसलों की रखवाली करते हैं। खासतौर पर गेंहू, सरसों और आलू की फसल को जंगली जानवर ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान टॉर्च की रोशनी और अलाव के सहारे खेतों में डटे रहते हैं ताकि उनकी फसल बची रहे।  



हर गांव में सैकड़ों किसान फसल बचाने में जुटे
जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र में सैकड़ों किसान रात-दिन अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों में डटे हुए हैं। किसान सड़क किनारे, खेतों के पास अलाव जलाकर जागते हैं। कुछ किसान तो अपनी झोपड़ी को ही घर बना चुके हैं। किसानों का कहना है कि ठंड और कोहरे के बावजूद वे खेतों में समय बिता रहे हैं, क्योंकि आवारा पशुओं का डर हमेशा बना रहता है। किसान बताते हैं कि उनकी फसल ही उनकी आजीविका है और इसे बचाने के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं।  

Also Read

दुकानदार ने ग्राहक को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन लोगों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

12 Jan 2025 09:15 PM

मथुरा Mathura News : दुकानदार ने ग्राहक को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन लोगों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

थाना सुरीर क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दुकानदार ने वाशिंग मशीन की शिकायत करने आये ग्राहक को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने शव थाने पर रख जमकर हंगामा किया। और पढ़ें