Firozabad News : तेज रफ़्तार का कहर, अनियंत्रित कार निर्माणाधीन दुकान में घुसी, एक की मौत, तीन लोग घायल

तेज रफ़्तार का कहर, अनियंत्रित कार निर्माणाधीन दुकान में घुसी, एक की मौत, तीन लोग  घायल
UPT | मौके पर मौजूद लोग।

Dec 14, 2024 02:05

फ़िरोज़ाबाद में कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी वहीं तीन मज़दूर बुरी तरह से घायल हो गए ....

Dec 14, 2024 02:05

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद में कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी वहीं तीन मज़दूरर बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिनको पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।



तेज रफ्तार का कहर शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बिदारखा गाँव के पास का है जहाँ पर एक तेज रफ्तार कार नियंत्रित होकर  पेड़ से टकराई पेड़ से टकरा कर निर्माणाधीन दुकान में घुस गयी  जिसमें मजदूरी का काम कर रहे  चार लोग घायल हो गये जिसमें एक मजदूर की इलाज को लेजाते हुए मौत हो गयी बाकी सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करदिया गया है। वहीं कार चालक कार छोड़ कर मौके से  फरार  हो गया है ।
  थाना निरीक्षक शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद के राज कोल्ड स्टोर के सामने मुस्तफाबाद रोड पर गाड़ी संख्या यूपी 80 FN 2057 के चालक द्वारा तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रोड के किनारे निर्माण धीन दुकान  में घुस गई जिसमें वहाँ काम कर रहे व्यक्तियों के साथ में एक्सीडेंट हुआ है जिसमें रामवीर पुत्र सियाराम उम्र करीब 45 वर्ष निवासी विदरखा शिकोहाबाद की आगरा इलाज को ले जाते समय मौत हो गई है घर वाले शव को थाने लेकर आये  जिनको समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया गया है।घटना में रामदास जाटव पुत्र इतवारी, वीरपाल कुशवाहा पुत्र तुकमान, लोकेंद्र पुत्र मुकेश जादौन निवासीगढ़ गांव बिदरका थाना शिकोहाबाद घायल हुए हैं । सभी घायलों के हल्की चोट है जिनका उपचार चल रहा है सभी की हालत सही है।

Also Read

मंडलायुक्त बोलीं-इस कल्चर के साथ धार्मिक स्थलों और व्यंजन कला को भी दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता

13 Dec 2024 09:43 PM

आगरा ताज कार्निवाल फेस्ट-2024 : मंडलायुक्त बोलीं-इस कल्चर के साथ धार्मिक स्थलों और व्यंजन कला को भी दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता

देश में ताज महोत्सव एक बड़े महोत्सव के रूप में जाना जाता है, जिसमें देशभर के शिल्पकार, कलाकार अपने राज्यों की संस्कृति, कल्चर, कला को आगरा के इस महोत्सव के माध्यम से पूरी दुनिया में... और पढ़ें