Firozabad  News : स्थायी अतिक्रमण हटवाने पर पालिका प्रशासन का विरोध, व्यापारी ने ईओ पर उठाई ईंट 

स्थायी अतिक्रमण हटवाने पर पालिका प्रशासन का विरोध, व्यापारी ने ईओ पर उठाई ईंट 
UPT | व्यापारी ने ईओ पर उठाई ईंट 

Jul 01, 2024 16:23

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए शनिवार को पालिका प्रशासन ने नारायण तिराहे से सिरसानदी में जा रहे बंद नाले को सीधा खुलवाने के लिए जेसीबी से नाले के ऊपर हो रहे...

Jul 01, 2024 16:23

Firozabad  News : फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए शनिवार को पालिका प्रशासन ने नारायण तिराहे से सिरसानदी में जा रहे बंद नाले को सीधा खुलवाने के लिए जेसीबी से नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। इस पर पालिका प्रशासन को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा।

 विरोध को देखते हुए नायब तहसीलदार और थाना पुलिस मौके पर पहुंची
चेयरमैन प्रतिनिध ने सभी को समझा कर नाला खुलवाने के लिए कहा। इस दौरान एक व्यापारी ने ईओ को मारने के लिए ईंट उठा ली, लेकिन वहां पहुंचे नायब तहसीलदार ने उन्हें समझा कर मामला शांत कराया।

बरसात में उत्पन्न हो जाती है जल भराव की समस्या
नगर में कुछ लोगों ने अपने मकान और प्रतिष्ठान के सामने नाले को मिट्टी और ईटें डाल कर बंद कर लिया और उसके ऊपर पक्का चबूतरा बनवा दिया। जिससे नारायण तिराहे से जाने वाले पानी को एक ही नाले से निकाला जा रहा है। जिससे बारिश के मौसम में क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लोगों की शिकायत के बाद पालिका प्रशासन शनिवार को जेसीबी मशीन लेकर नारायण तिराहा पर पहुंचा। 

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सपा नेता
यहां एक सपा नेता के मकान के आगे बंद नाले को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन चालू हो गई। जानकारी होने पर सपा नेता मौके पर पहुंचे और उन्होंने ईओ पर नाराजगी जताते हुए पीछे बैजल स्वीट्स के सामने नाले को पहले तोड़ने के लिए कहा। इस पर पालिका की जेसीबी मशीन बैजल स्वीट्स के सामने नाले को तोड़ने लगी। इस पर बैजल स्वीट्स के स्वामी ने वहां पड़ी एक ईंट उठा ली और ईओ को मारने दौड़े।

 विरोध बढ़ता देख तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बैजल स्वीट्स के स्वामी को समझा कर मामला शांत कराया। इस दौरान काफी बहस भी हुई। इसके बाद नायब तहसीलदार ने मामले को शांत कराया।

Also Read

नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

22 Nov 2024 08:42 PM

आगरा Agra News : नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें