Firozabad News :  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, एक घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, एक घायल
UPT | फाइल फोटो।

Nov 12, 2024 18:21

फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके....

Nov 12, 2024 18:21

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।



थाना पावक बाजार अयोध्या निवासी 28 वर्षीय मनीष गोस्वामी गांव के ही अपने दोस्त 25 वर्षीय महादेव के साथ एक बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अयोध्या जा रहे थे। मंगलवार को वह फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 45 पर पहुंचे। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई।इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची यूपीडा एंबुलेंस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने मनीष गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया। जबकि महादेव का अभी भी उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें : तिगरी मेला 2024 : हवन-पूजन व गंगा दुग्धाभिषेक में श्रद्धालुओं व अतिथियों ने लिया हिस्सा, हर तरफ दिखी आस्था

 इस घटना को लेकर पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस का कहना है कि डिवाइडर से टकराने के बाद यह घटना हुई है। अभी तक परिजन नहीं आए हैं। जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है जबकि घायल का उपचार चल रहा है। थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पिछले तीन दिन में सड़क हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गयी है।

ये भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार पर लगाया आरोप : कहा- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, उपचुनाव के कारण परीक्षा की तारीख जारी...
 

Also Read

कमिश्नर ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि, जानकार बोले- जिसे अधिकार नहीं, वो कैसे कर सकता है कार्रवाई

14 Nov 2024 08:27 PM

आगरा थाना प्रभारी पर एक्शन ने तूल पकड़ा : कमिश्नर ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि, जानकार बोले- जिसे अधिकार नहीं, वो कैसे कर सकता है कार्रवाई

आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें