संत समाज का अनिश्चितकालीन धरना : 'एक देश, एक कानून' की मांग को लेकर धरने पर बैठे

'एक देश, एक कानून' की मांग को लेकर धरने पर बैठे
UPT | संत समाज का अनिश्चितकालीन धरना

Dec 21, 2024 17:34

फिरोजाबाद जिले के टूंडला तहसील में संत समाज और न्यायिक संगठन के लोग दो दिनों से कड़ाके की ठंड में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं...

Dec 21, 2024 17:34

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले के टूंडला तहसील में संत समाज और न्यायिक संगठन के लोग दो दिनों से कड़ाके की ठंड में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इनका प्रमुख मांग है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और सरकार तुरंत समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code)  लागू करे। साथ ही इन लोगों ने हिंदू आयोग के गठन की भी मांग की है। धरने के दौरान रामचरित मानस का पाठ भी किया जा रहा है।

12 मांगों को लेकर दे रहे धरना
धरने पर बैठे संतों का कहना है कि वे 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि टूंडला तहसील प्रशासन उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि तहसील प्रशासन न तो उन्हें पानी लेने की अनुमति दे रहा है न ही सुबह शौच के लिए जाने दे रहा है जबकि यह सार्वजनिक संपत्ति है।



यह हैं साधु संतों की मांग
यह प्रदर्शन फिरोजाबाद के टूंडला तहसील के बाहर हो रहा है जहां साधू संत "एक देश, एक कानून, एक संविधान और समान न्याय की मांग कर रहे हैं। उनके अनुसार, तहसील प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है। प्रदर्शनकारी संतों की मांग है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को स्वीकार करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हालांकि, प्रशासन के अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

मठ मंदिरों में सरकार न करे हस्तक्षेप
अयोध्या के संत चंदन दास जी महाराज ने कहा कि "हम केंद्र सरकार से यह मांग करते हैं कि मठों और मंदिरों पर सरकार का हस्तक्षेप बंद किया जाए। जैसे मस्जिदों के मौलवियों को सरकार तनख्वाह देती है, वैसे ही मंदिर के पुजारियों को भी दी जानी चाहिए या फिर यह प्रथा बंद कर दी जानी चाहिए। धरने पर बैठे न्याय संगठन के पदाधिकारी आनंद पाल सिंह तोमर ने कहा, "यह देश हिंदू राष्ट्र है, और सरकार को तुरंत समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए और हिंदू आयोग का गठन करना चाहिए।

Also Read

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवती  की मौत, युवक और मंगेतर घायल

21 Dec 2024 09:39 PM

फिरोजाबाद Firozabad  News : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवती की मौत, युवक और मंगेतर घायल

 फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में देर शाम बाइक पर जा रहे युवक और दो युवतियों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर बैठी एक युवती की ट्रक... और पढ़ें