फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार शाम को पुलिस विभाग ने तिरंगा यात्रा कोतवाली से प्रारंभ की। इस दौरान पुलिस के...
Firozabad News : तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के साथ सभ्रांत लोग हुए शामिल, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
Aug 14, 2024 00:09
Aug 14, 2024 00:09
आम जनता को सुरक्षा का आश्वासन
तिरंगायात्रा का शुभारंभ एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने किया तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, पूरे शहर में वह यात्रा में शामिल रहे। यात्रा कोतवाली से प्रारंभ होकर कटरा बाजार, एटा तिराहा, मैनपुरी तिराहा होते हुए बड़ा बाजार, स्टेट बैंक चौराहा, नारायण तिराहा होते हुए कोतवाली पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान यात्रा का नगर में कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा के द्वारा पुलिस विभाग द्वारा आम जनता को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
पुलिस विभाग के लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया
इस दौरान सीओ प्रवीन कुमार, एसएचओ प्रदीप कुमार सहित थाने का पूरा फोर्स और आम जनता मौजूद रही। तिरंगा यात्रा की सफलता के लिए सभी धर्मों और पुलिस विभाग के लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में एसपी ग्रामीण ने लोगों को संबोधित करते हुए तिरंगा यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रभारी निरीक्षक ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
Also Read
10 Sep 2024 12:03 PM
बरसाना में आज से दो दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। राधाष्टमी पर बरसाना में उमड़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे दिव्यांग, वृद्ध एवं बच्चों को... और पढ़ें