फिरोजाबाद में 17वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2024 आगरा जोन आगरा का शुभारम्भ पुलिस लाइन स्थित परेड़ ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक...
Firozabad News : 17वीं अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता जोन आगरा का हुआ आयोजन
Aug 13, 2024 02:52
Aug 13, 2024 02:52
मथुरा की टीम 3-0 से विजयी रही
द्वितिय मैच जनपद मैनपुरी व जनपद हाथरस के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद मैनपुरी की टीम 3-0 से विजयी रही। तृतिय मैच जनपद मथुरा व जनपद एटा के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद मथुरा की टीम 3-0 से विजयी रही एवं चतुर्थ व अंतिम मैच जनपद फिरोजाबाद व जनपद कासंगज के मध्य हुआ, जिसे जनपद फिरोजाबाद ने 5-0 से जीतकर मैच अपने नाम किया। इसी क्रम में महिला फुटबॉल का प्रथम मैच जनपद फिरोजाबाद व जनपद अलीगढ के मध्य जिसमें जनपद फिरोजाबाद की टीम 6-1 से विजयी रही एवं द्वितिय मैच जनपद आगरा व जनपद मथुरा के मध्य हुआ। जिसमें जनपद आगरा की टीम 2-0 से विजयी रही।
ये लोग रहे मौजूद
फुटबॉल मैच में निर्णायक की भूमिका में संजय उपाध्याय, कोमल सिंह, अनुज कुमार व सुर्यकांत सिह रहे। वहीं कमैंटेटर की भूमिका में सहायक उ0नि0 फकरे आलम, पीटीआई हरीश कुमार व अनुज राणा मौजूद रहे।
Also Read
10 Sep 2024 12:03 PM
बरसाना में आज से दो दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। राधाष्टमी पर बरसाना में उमड़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे दिव्यांग, वृद्ध एवं बच्चों को... और पढ़ें