फिरोजाबाद से बड़ी खबर : सरकारी शिक्षिका की गला घोंटकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

सरकारी शिक्षिका की गला घोंटकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 27, 2024 19:34

फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की टीचर की जंगल में उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद...

Aug 27, 2024 19:34

Firozabad News : फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की टीचर की जंगल में उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद शिक्षिका के शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पेमेश्वर गेट स्थित एक सरकारी स्कूल में थी तैनात 
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार को जनपद के नसीरपुर इलाके में गांव पुनच्छा के जंगल में सड़क किनारे एक महिला का शव मिला था। महिला के शरीर पर कोई चोट नहीं था। आशंका है कि किसी अन्य स्थान पर मारा गया है और डेडबॉडी को यहां फेंका गया है। मृतका की पहचान कमलेश यादव पत्नी अनुज यादव निवासी मोहल्ला जोशियना थाना दक्षिण के रूप में हुई। कमलेश सरकारी टीचर थी, जो कि दक्षिण थाना क्षेत्र के ही पेमेश्वर गेट स्थित एक सरकारी स्कूल में तैनात थी।
 
खुलासे के लिए लगी पुलिस की दो टीमें 
सरकारी शिक्षिका के मर्डर से सनसनी फैली हुयी है। मृतका के बेटे चिराग की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दी है। पुलिस के सामने अब कई सवाल है जिनके उत्तर तलाशे जा रहे है। पहला सवाल यह कि जब कमलेश पढ़ाने के लिए घर से निर्धारित समय पर निकली थी तो 40 किलोमीटर घटनास्थल पर कैसे पहुंची। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमों को लगाई गई हैं। रास्ते में लगे सीसीटीवी देखे जा रहे है। इस मामले में एक महिला की भूमिका संदिग्ध है, उसकी भी तलाश की जा रही है।

Also Read

पर्यटन मंत्री बोले-भगवान श्रीरामचन्द्र के जीवन से हमें मर्यादा में रहकर अपने धर्म पथ पर चलने की शिक्षा मिलती है

29 Sep 2024 01:24 AM

मैनपुरी Mainpuri News : पर्यटन मंत्री बोले-भगवान श्रीरामचन्द्र के जीवन से हमें मर्यादा में रहकर अपने धर्म पथ पर चलने की शिक्षा मिलती है

महामंडलेश्वर हरिहरानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमें अनुशासन, धर्म और पिता के लिए उनके त्याग को दर्शाता है। भगवान श्रीराम के जीवन का अनुशरण करने वाले का जीवन धन्य हो जाता है। और पढ़ें