Firozabad News : 30 वर्षों से बंद मंदिर में मिली हनुमान जी की मूर्ति, बजरंग दल कराएगा प्राण प्रतिष्ठा...

30 वर्षों से बंद मंदिर में मिली हनुमान जी की मूर्ति, बजरंग दल कराएगा प्राण प्रतिष्ठा...
UPT | 30 वर्षों से बंद मंदिर में मिली हनुमान जी की मूर्ति।

Jan 06, 2025 10:21

फ़िरोज़ाबाद में मुस्लिम बस्ती में लगभग 55 साल पुराना मंदिर मिला है, जिसमें हनुमानजी की मूर्ति भी मिली है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सफाई की और मंदिर को खुलवाया। वहां बड़ी तादाद में मुस्लिम भी मौजूद रहे। ये मंदिर जर्जर अवस्था में...

Jan 06, 2025 10:21

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद में मुस्लिम बस्ती में लगभग 55 साल पुराना मंदिर मिला है, जिसमें हनुमानजी की मूर्ति भी मिली है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सफाई की और मंदिर को खुलवाया। वहां बड़ी तादाद में मुस्लिम भी मौजूद रहे। ये मंदिर जर्जर अवस्था में पाया गया है, जो शिवजी का बताया जा रहा है। लेकिन, मंदिर में शिव लिंग नहीं मिला है।
मंदिर के खोलने पर मिले कूड़ा करकट की सफाई करायी गयी है। मंदिर के अंदर छोटी सी जर्जर अवस्था में हनुमान जी की मूर्ति मिली है।

मंदिर का निर्माण संवत 2020 में किया गया था
जब बजरंग दल के लोग मुस्लिम बस्ती में पहुंचे तो किसी भी प्रकार का मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध नहीं किया। इस मंदिर के आसपास सभी मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। मुस्लिम आबादी बढ़ने के कारण हिंदू इस मुहल्ले से काफी दिनों पहले यहां से पलायन  कर चुके हैं।

30 वर्षों से बंद पड़ा था मंदिर
मंदिर खुलवाने पहुंचे बजरंग दल के जिला सह संयोजक मोहन बजरंगी ने बताया कि यह बस्ती थाना रसूलपुर के पुराना रसूलपुर गली नंबर 8 है, जहां यह मंदिर मिला है। स्थानीय कार्यकताओं ने बताया कि एक जर्जर मंदिर मुस्लिम बस्ती में पिछले 30 वर्षों से बंद पड़ा है। इस सूचना पर मंदिर का ताला खोला गया है। उसमें बहुत कूड़ा मिला है, जिसकी सफाई कराई गई है। उसमें हनुमानजी की एक मूर्ति मिली है।

मंदिर में होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
जिस जगह पर जर्जर मंदिर मिला है, वह पहले हिन्दू बहुल हुआ करता था। धीरे धीरे यहां पर मुस्लिम आबादी बढ़ती गयी और हिंदुओं ने यहां से पलायन कर लिया। यह मोहल्ला पहले जाटव बाहुल्य हुआ करता था।

Also Read

आगरा से पहली बार महिला अंपायरों का अंतर्राष्ट्रीय हॉकी कोर्स में चयन

8 Jan 2025 07:09 PM

आगरा मधु और आशा की उपलब्धि : आगरा से पहली बार महिला अंपायरों का अंतर्राष्ट्रीय हॉकी कोर्स में चयन

आगरा हॉकी संघ से मधु और आशा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी के अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के लिए होने वाले कोर्स में भाग लेने का अवसर मिला है। यह पहली बार है जब आगरा... और पढ़ें