Firozabad News : कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार, जानें कैसे पहुंची ​पुलिस...

कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार, जानें कैसे पहुंची ​पुलिस...
UPT | पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री।

Nov 14, 2024 20:13

फिरोजाबाद में नशीले पदार्थों की बिक्री और अवैध शराब एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छापामार कार्रवाई की गयी। थाना सिरसागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनानेउ की फैक्ट्री पर...

Nov 14, 2024 20:13

Firozabad News : फिरोजाबाद में नशीले पदार्थों की बिक्री और अवैध शराब एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छापामार कार्रवाई की गयी। थाना सिरसागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनानेउ की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। इसमें बड़ी मात्रा में लहन और अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद की गई। 

क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी बैभव कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत सक्रिय पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला गिहार कालौनी कस्बा सिरसागंज में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर छापा मारकर 150 लीटर लहन, 80 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से बाबूराम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शराब की भट्टी पर जब्त 150 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। 

Also Read

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार को जान से मारने की धमकी, एसटीएफ और एटीएस को जांच की जिम्मेदारी

15 Nov 2024 12:10 AM

मथुरा पाकिस्तान से धमकी भरा मैसेज : श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार को जान से मारने की धमकी, एसटीएफ और एटीएस को जांच की जिम्मेदारी

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से बम धमाके की धमकी मिली है। और पढ़ें