फ़िरोज़ाबाद में एक तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी के चालक ने सड़क किनारे चल रहे स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं...
फ़िरोज़ाबाद में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मारी टक्कर, एक बच्ची की मौत दो घायल
Dec 27, 2024 19:28
Dec 27, 2024 19:28
स्कूल से घर लौट रहे थे बच्चें
जानकारी के अनुसार, फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। एक मैक्स पिकअप लोडर वाहन सड़क किनारे चल रहे स्कूली बच्चों पर पलट जाने से दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया गया है कि एक प्राईमरी स्कूल के चार बच्चें छुट्टी के बाद घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू पिकअप लोडर पलट गया। हादसे में लोडर वाहन के नीचे दबने से 4th क्लास की छात्रा पायल की दर्दनाक मौत हुयी है। जबकि तीन छात्र छात्राएं घायल हुयी है। टक्कर के बाद नाले में गिर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदत से नाले से वाहन को निकाला। वही पुलिस ने नाले से तीन घायल बच्चों निकाल कर अस्पताल भेज दिया है।
एक बच्ची की मौत, दो घायल
थाना फरिहा क्षेत्र के अंधपुरा गांव निवासी बच्चें सड़क किनारे प्राईमरी स्कूल में पढ़ने वाले 4 बच्चे अपने घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद वहां हाहाकार मच गया। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण फ़िरोज़ाबाद अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एक अनियंत्रित मैक्स लोडर ने अंधपुरा निवासी स्कूल से लौट रहें बच्चों को टक्कर मार दी है। जिसमें चौथी कक्षा की छात्रा पायल की मौके पर मौत हुई है। अन्य तीन बच्चें घायल हुए है। जिनको उपचार के लिए भिजवाया गया है। वहीं गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
Also Read
28 Dec 2024 11:08 AM
देश में आवागमन के लिए सबसे भरोसेमंद भारतीय रेलवे को माना जाता है। रेलवे इस पर खरा भी उतरती है। पिछले कुछ वर्षों में हादसे अवश्य हुए हैं, लेकिन रेलवे ने उससे उबरने का लगातार प्रयास किया है। नई दिल्ली-झांसी देश के सबसे व्यस्ततम रूटों... और पढ़ें