फिरोजाबाद में प्यार का दर्दनाक अंत : प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, बीएससी फाइनल में थी युवती

प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, बीएससी फाइनल में थी युवती
UPT | मौके पर जांच करती पुलिस

Mar 29, 2024 13:03

कहते हैं प्यार अंधा होता है, जिसमें पागल होकर लोग बहुत कुछ भूल जाते हैं। उन्हें ना परिवार दिखाई देता है और ना ही परेशानियां। बस वो अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं और साथ जीने-मरने की कसमे खाते हैं। जब उनके प्यार को लेकर विरोध बढ़ता है...

Mar 29, 2024 13:03

Firozabad News : कहते हैं प्यार अंधा होता है, जिसमें पागल होकर लोग बहुत कुछ भूल जाते हैं। उन्हें ना परिवार दिखाई देता है और ना ही परेशानियां। बस वो अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं। साथ जीने-मरने की कसमे खाते हैं। जब उनके प्यार को लेकर विरोध बढ़ता है, तो वे कुछ ऐसा कदम उठाते हैं, जिससे परिवार को अफसोस के अलावा कुछ नहीं मिलता। ऐसी ही एक प्रेम कहानी का अंत फरोजाबाद में भी हो गया। जहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

ट्रैक पर खड़े दिखे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज क्षेत्र में बाछेमई गांव के पास शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रेक पर एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ मिला था। बताया गया कि भोर में दिल्ली-कानपुर ट्रैक पर ब्रह्मपुत्र मेल अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। जहां इस ट्रैक पर ट्रेन के ड्राइवर को एक युवक और युवती खड़े हुए दिखे थे। ड्राइवर कुछ समझ पाता, इतनी देर में तो दोनों ट्रेन की चपेट में आ चुके थे। इसकी जानकारी ट्रेन के ड्राइवर ने जीआरपी को दी। इसके बाद संबंधित थााना पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों की शिनाख्त की और फिर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी।

युवती कर रही बीएससी
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक का नाम अनुज (25) और युवती का नाम शिवानी (22) था। दोनों एक ही गांव जायमई के रहने वाले थे। शिवानी बीएससी फाइनल में थी और अनुज पढ़ता नहीं था। वह गांव में ही घूमता-फिरता था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। जिसका परिजन विरोध किया करते थे। आखिरकार दोनाें गुरुवार की रात आठ बजे अचानक गायब हो गए थे। उन्हें बहुत खोजा गया, लेकिन वे नहीं मिले। जब सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव मिलने की जानकारी हुई तो उनके परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों की पहचान की। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और भांजे पर हत्या का आरोप

15 Jan 2025 09:19 PM

फिरोजाबाद Firozabad News : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और भांजे पर हत्या का आरोप

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के बैरनी गांव में एक 43 वर्षीय युवक सतेंद्र कुमार की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के गले पर निशान मिलने से मामला और भी गंभीर हो गया। और पढ़ें